हाई कोर्ट के निर्देश अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का डंडा, मकानों व दुकानों के आगे बार-बार अतिक्रमण पर भी रहेंगी प्रशासन की नजर, जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें -


 * HS NEWS * ATUL AGARWAL, HALDWANI ! हल्द्वानी गुरुवार को कैंप कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बंदना ने कहा कि शासन से स्पष्ट निर्देश है कि बाजार क्षेत्र में किसी रिहायशी भवन अथवा व्यवसायिक भवन के आगे अतिक्रमण लगाने में संबंधित स्वामी की क्या भूमिका है इसकी भी बारीकी से जांच की जाएगी ताकि उसके सामने लगने वाले अतिक्रमण पर स्थिति साफ हो सके अतिक्रमण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी सरकारी अधिकारी के इन लोगों को संरक्षण दिए जाने पर भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने पेयजल/सीवर लाइनों कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर ADB मैनेजर कुलदीप सिंह को दिए निर्देश>VIDEO

वर्षा काल में आवाजाही को तुरंत खोला जाए इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं तथा विभिन्न सड़कों पर मशीनें तैनात की गई है उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर आ रहे लोगों की समस्याओं को तुरंत मौके पर निस्तारण करने के अलावा अधिकारियों को समस्या को देखने के लिए मौके पर जाने के भी निर्देश दिए गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय हल्द्वानी में संविधान को अंगीकृत करने हेतु शपथ ली

प्रदेश की एन एच और स्टेट हाईवे पर किसी तरह के अतिक्रमण पर कोई भी रियायत होने की संभावना खत्म हो गई है जिलाधिकारी वंदना ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब राजस्व पीडब्ल्यूडी तथा अन्य विभागों की कोई भी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी थाने में जमावाड़ा आईटीआई गैंग और भगवानपुर के लड़कों के मध्य झगड़े का मामला

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के पैसे जमा करने के बाद गायब होने वाली चिटफंड कंपनियों शासन से निर्देश मिले हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए संबंधित अधिकारी अपने अपने कार्य में लगे हैं तथा उन्हें तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं कहा कि 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाताओं को इसमें शामिल किया जा सके।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...