हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में हुआ कार्यशाला का आयोजन
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | हल्द्वानी। राज्य में होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को तनाव मुक्त करने की” पहल” ऐप के जरिए की जा रही है। इसके लिए शनिवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम परिसर में होमगार्ड विभाग के मंडल कमांडेंट एल, एम, जोशी की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/2HG.jpg)
इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ.डायना ने प्रोजेक्टर के माध्यम से होमगार्डों को मानसिक कल्याण व स्वास्थ्य के तहत जागरूक किया। इस बीच मनोचिकित्सक ने बताया कि देश में एकमात्र उत्तराखंड राज्य में ही होमगार्ड जवानों के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है। शासन स्तर से चलाए जा रहे हैं इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग माननीय मुख्यमंत्री जी ने की थी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-12-at-05.44.29.jpg)
उन्होंने बताया कि पहले ऐप के माध्यम से होमगार्डों को तनाव मुक्त रखने के लिए काउंसलिंग आदि कराई जा रही है। शनिवार को दो चरणों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इससे पहले भी होमगार्ड के प्लाटून कमांडरों को इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा जवानों के मोबाइल फोन में भी इस’ पहल ‘ ऐप को डाउनलोड कराया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी निशुल्क काउंसलिंग की जा सके। उन्होंने बताया कि कल उधम सिंह नगर में होमगार्ड जवानों को कार्यशाला में इसकी जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में संस्था से जुड़ी आरती साह भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर जिला कमांडेंट के सहायक प्रदीप रावत, प्लाटून कमांडर तरुण कुमार, कंपनी कमांडर मुकेश कुमार, विश्वंभर कांडपाल धनपाल सिंह, बी0 ओ0 ओमवीर सिंह, सोनू तगवाल, पीसी भास्कर चंद्र, बंसीधर बुधलाकोटी, गिरीश चंद्र जोशी, मोहन सिंह सैनी, सुरेंद्र सिंह, दीवान सिंह ,हिम्मत सिंह, दिनेश सिंह, कुमार गौरव सहित जनपद से आए डेढ़ सौ होमगार्ड स्वयं सेवकों ने भाग लियाl
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595