जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 7,8, 2022 को स्थानीय राजकीय संप्रेक्षण ग्रह हल्द्वानी के प्रांगण में जनपद नैनीताल के अंतर्गत हल्द्वानी शहर कंपनी नंबर दो की महिला प्लाटून मैं होमगार्ड स्वयंसेवक श्रीमती मुन्नी देवी का अपना 60 वर्ष सेवाकाल पूर्ण करने के उपरांत कंपनी द्वारा एक विदाई समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक श्री विनोद कुमार डालाकोटी जी ने
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-07-at-5.56.35-AM-1.jpeg)
सेवानिवृत्त श्रीमती मुन्नी देवी जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया एवं समस्त महिला प्लाटून का उत्साह बढ़ाया साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की महिला प्लाटून कमांडर हेमंती देवी ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा समस्त महिला स्वयंसेवकों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के लिए जागरूक किया सभा की अध्यक्षता करते हुए अवैतनिक कंपनी कमांडर दत्त कांडपाल ने बताया कि सेवानिवृत्त श्रीमती मुन्नी देवी ने विभाग में 33 वर्ष निष्कलंक सेवा की तथा उसके कार्यकाल को भी सराहा और सभी महिला प्लाटून की स्वयंसेवकों से निष्काम सेवा में रहकर सहायक पुलिस के रूप में अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान हर घर तिरंगा हर घर तिरंगा के अंतर्गत महिला प्लाटून स्वयंसेवकों को कंपनी की तरफ से झंडे भी वितरित किए गए सभा का संचालन महिला स्वयंसेवक हेमा मौर्या ने किया इस अवसर पर अवैoपीसी गिरीश चंद जोशी पीसी प्रेम बल्लभ भट्ट प्लाटून सार्जेंट सरोज बिष्ट सेक्शन लीडर सुलोचना आर्य महिला स्वयंसेवक देवा पांडे, कमला देवी, गंगा शाही, दुर्गा पांडे, शीतल कश्यप, पुष्पा देवी, चंपा पनेरु, ममता देवी, तनुजा भट्ट, कमला जोशी, कमला पर्गाई, मनीषा गोस्वामी, अंजलि गिरी, भवानी देवी, पुरुष स्वयंसेवक हरीश जोशी, भवानी नाथ, रमेश चंद्र उपस्थित थेl
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595