संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी बिन्दूखत्ता के मंडल मंत्री की घिनौनी हरकत “बिन्दूखत्ता के घोडांनाला निवासी महिला के घर में घुसकर तमंचे कि नोक पर कि छेडछाड कि कोशिश”मामले की तहरीर दर्ज।



भारतीय जनता पार्टी बिंदुखत्ता के मंडल मंत्री भूपेंद्र पाठक उर्फ भाई जी ने तमंचे की नोक पर महिला के घर में घुसकर की छेड़छाड़” शोर मचाने पर की महिला के साथ मारपीट”

भारतीय जनता पार्टी बिन्दूखत्ता के मंडल मंत्री भूपेन्द्र पाठक उर्फ भाई जी निवासी संजय नगर बिन्दूखत्ता के खिलाफ पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार”जाते जाते दंबग भाजपा नेता ने दी महिला को जान से मारने की धमकी”फरार भाजपा नेता।
बिन्दूखत्ता के घोडांनाला निवासी पीड़ित महिला द्वारा दी गई पुलिस को तहरीर में बताया गया कि बीती रात लगभग 9 बजे भूपेंद्र पाठक ने उसके घर में घुसकर तमंचे के बल पर कि उसके साथ छेडछाड व मारपीट “तहरीर के बाद जांच में जुटी पुलिस।
बिन्दूखत्ता कि एक महिला द्वारा पुलिस कल रात तहरीर मिली है जिसके आधार पर संजय नगर निवासी भूपेंद्र पाठक के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है “जल्द आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जायेगा–शान्तनु पाराशर पुलिस क्षेत्राधिकारी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595