संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |



कल दिनांक 12 \ 3 \ 2022 शनिवार को 9 बजे बाजार छेत्र में ( सहारनपुर निवासी ) वर्तमान में देवलचौड निवासी विकास जो कि मोटे % ब्याज पर पैसा देने के कार्य मे सँगलिप्त है एवम साहूकार लाइन का एव व्यक्ति बाजार छेत्र में घर के मुखिया की गैर मौजूदगी में घर पहुँचे एवम घर मे मौजूद महिला व उसकी 2 बेटियो से भद्दी भद्दी गालियों एवम अपशब्दों का प्रयोग किया गया , जब महिला की बड़ी बेटी ने कहा अंकल आप ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग न करे तब उसने बड़ी बेटी से भी कि बत्तमीजी इसी बीच महिला की छोटी बेटी ने अपने पिता को फोन कर घर बुलाया गया

घर पहुँचकर पिता ने जब विकास एवम दूसरे व्यक्ति से घर मे आकर बत्तमीजी करने की वजह जाननी चाही , तब देवलचौड़ निवासी ने पिता से भी ऊंची आवाज में डराने धमकाने की बात करते हुए बताया , कि महिला के पुत्र ने एक वर्ष पूर्व कुछ रकम ब्याज पर देवलचौड़ निवासी विकास se ली थी , जो कि बैंक के माध्यम से मय ब्याज के अदा कर दी गई है

, अब किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नही है ,परंतु विकास ब्याज बकाया होने की बात करते हुए पहले अपशब्दों का प्रयोग करने लगा जब लड़के के पिता ने कहा कि आप बैंक से लेनदेन का ब्यौरा निकाल लीजिए आपको पैसा मय ब्याज के दे दिया गया है
इस बात पर देवलचौड़ निवासी विकास आगबबूला हो गया एवम महिला एवम उसके पति को अपशब्द बोलते हुए बेटे को उठाने व सबक सिखाने की धमकी देते हुए गाली गलौच करता हुए धमकाते हुए चला गया

शहर में अक्सर ऐसे मामले संज्ञान में आते है कि कुछ लोग 10 से 20 % पर ब्याज पर जरूरतमंदों को पैसा देते है उसके पश्चात घर पहुँचकर बत्तमीज़ी करते हुए धमकियां देते है
वही महिला के द्वारा आज कोतवाली पहुँचकर इस मामले में पुलिस अधिकारियों को अवगत कराएगी वही महिला ने कहा की ( सहारनपुर निवासी ) वर्तमान में देवलचौड निवासी विकास से परिवार को जानमाल का खतरा है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595