मदरसे में छात्रों से कुकर्म की भी शिकायत
परिजनों की शिकायत के बाद छापेमारी के लिए मदरसे पहुंची टीम को चौंकाने वाले तथ्य सामने मिले हैं।
मदरसे में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने बताया कि छात्रों के साथ कई बार मदरसे के लोगों ने कुकर्म करने का प्रयास किया
पूर्व में एक छात्रा के साथ जब इस तरह की घटना हुई तो वह मदरसा छोड़कर भाग गया।
बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहा मदरसा
मदरसे में स्कूली ज्ञान प्राप्त कर रहे छात्रों को मदरसा संचालकों के द्वारा पॉर्न वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है।
मदरसे में पड़े छात्रों ने बताया मदरसे में शाम को उन्हें एलइडी टीवी में मौलाना
उनके बेटे के द्वारा पॉर्न वीडियो दिखाए जाते हैं जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है।
मदरसे का निरीक्षण करने पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया
मदरसा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है।
जब उनके द्वारा मौलाना से मदरसे के दस्तावेज मांगे तो वह उपलब्ध नहीं कर सके।
उन्होंने बताया कि मदरसे को चिट एन्ड फंड सोसाइटी में रजिस्टर्ड करवाने की बात कही है।
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से जिला नैनीताल से एक बड़ी खबर वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे की प्राप्त हो रही है जनकलरी के मुताबिक नैनीताल के वीरभट्टी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसे पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मदरसे में बंद 24 छात्रों को छुड़ाया है। जानकारी देते हुए हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया मदरसे में पढ़ने वाले किसी छात्र के परिजनों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर छात्रों के साथ हो रही मारपीट और उनके साथ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-08-18-51-09-46_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)
जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को मदरसे में छापेमारी की जहां टीम को काफी अनियमितता मिली। मदरसा संचालकों द्वारा छात्रों को भेड़- बकरियों की तरह कमरों में भर गया था मदरसे में बच्चों के रहने के लिए कोई उचित व्यवस्था तक नहीं की गई साथ ही मदरसे के छात्रों को कीड़े पड़े पानी पिलाया जा रहा था जिससे छात्रों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। वहीं टीम को निरीक्षण के दौरान मदरसे की रसोई में बदबूदार खाना मिला। जिससे मदरसे में रहने वाले छात्रों का लगातार स्वास्थ्य बिगड़ रहा था।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_2023-10-08-19-45-49-86_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)
बातचीत करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया मदरसे में 34 छात्रों का पंजीकरण है जिसमें से छापेमारी के दौरान टीम को 24 छात्र उपस्थित मिले जबकि 10 अन्य छात्र अपने परिजनों के साथ इन दोनों घर गए हुए हैं। जो छात्र मदरसे में टीम को मिले उन्होंने बताया कि मदरसा संचालकों के द्वारा छात्रों से मारपीट की जाती है और अपने परिजनों से शिकायत न करने की धमकी दी जाती है। छात्रों ने बताया मदरसे के मौलवी के बेटे इब्राहिम के द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है अगर मारपीट या मदरसे में होने वाली बातों की जानकारी अपने परिजनों को दी जाएगी तो परिजनों को जान से मार दिया जाएगा।
अपने घरों से दूर मदरसे में स्कूली ज्ञान लेने पहुंचे बच्चों को मदरसा संचालकों के द्वारा कीड़े वाला पानी पिलाया जा रहा था। जब निरीक्षण टीम ने पानी टंकियां को खोल तो सभी टंकियां में गंदे और बदबूदार कीड़े पड़े हुए थे बच्चों ने बताया उन्हें रोजाना इन्हीं टंकियां का पानी पिलाया जाता है।और जब बच्चे इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है।
मदरसा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होता मिला है जिसको सील करने की कार्रवाई की जा रही है। मदरसा संचालकों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।ऋचा सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595