निगम ने दिया ब्लैक लिस्टेड कंपनी एचपीसीएल पुनः दिया आर्डर शहर गड्ढों में तब्दील
रामपुर रोड में एचपीसीएल कंपनी ने खोदी सड़क बड़ा हादसा होने से बचा
हल्द्वानी शहर गड्ढों में तब्दील जिससे लग रहा भारी जाम
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी – शहर आजकल गड्ढों में तब्दील हो गया है. जहां-तहां गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी एचपीसीएल ने गड्ढे कर दिए जिससे भारी जाम से सड़कें भरी हुई हैँ.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/DSC_0236.jpg)
एचपीसीएल कंपनी के द्वारा गैस पाइपलाइन डालने के लिए एक बार लगभग सभी सड़कों में पाइपलाइनें डाल दी थी उसके बाद कई जगह दुर्घटनाएं हो गई रामपुर रोड में एक बच्चा की इन पाइप लाइनों के गड्ढे में दबने से मृत्यु भी हो गई थी.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230423_125058.jpg)
इसके बाद नगर निगम ने एचपीसीएल कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया था. इसके बाद उन्हें एचपीसीएल के साथ निगम की डील हुई और दोबारा काम दे दिया.
एचपीसीएल द्वारा जो लाइनें डाली गई थी उनमें तकनीकी खामिया निकल आई जिसके बाद एचपीसीएल अब दुबारा से ज्यादा बड़े गड्ढे खोदकर पाइपलाइन डाल रहा है कई जगह पर मेनहोल का काम भी कर रहा है.
शहर के चारों ओर गड्ढे ही गड्ढे सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं और जिससे जाम लग रहा है शहर की
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20220305_103526.jpg)
कालाढूंगी रोड के ऊंचे पुल के पास सड़क पर बड़े गड्ढे और लाइन डालने के कारण हर समय जाम लगा रहता है शाम के समय तो यहां पर इतना जाम रहता है कि लोगों को ऊंचा पुल क्रॉस करने में आधा घंटे से अधिक समय लग जा रहा है. व्यवस्था एचपीसीएल और निगम तथा प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही है ताकि लोगों को राहत मिल सके.
सबसे बड़ी दिक्कत थी यह बात है कि चंबल पुल चौपला रोड पर जहां नहर कवरिंग का कार्य हो रहा है वहां भी सड़कों की बुरी हालत है विगत दिनों कुमाऊं कमिश्नर के दौरे के बाद सड़कों की हालत पर विभागों को डांट फटकार लगाई गई.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/DSC_0015.jpg)
पेयजल विभाग की लापरवाही सबसे ज्यादा सामने आई इस पर कुमाऊं कमिश्नर ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सक्सेना को फाइल लेकर अपने कार्यालय में भी तलब किया था.
सड़कों की हालत खराब होने से जगह-जगह राम लगने के साथ ही दुर्घटनाओं का भाई भी बना हुआ है इन सड़कों और एचपीसीएल के द्वारा किए गए कार्यों की वजह से कई लोग अपनी जान गवाने के साथ ही चोटिल भी हो चुके हैं. प्रशासन की ओर से एचपीसीएल कंपनी से तेजी से काम करने और काम किए हुए स्थान पर सड़क को संथली करने के लिए दबाव भी नहीं बनाया जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595