संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज समाजसेवी हृदयेश कुमार तिकोनिया स्थित जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे हृदयेश कुमार का कहना है कि हमारे दमुआढुंगा के वार्ड संख्या 35 ,36 एवं 37 के निवासियों को बीपीएल कार्ड के अंतर्गत निशुल्क पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपा उनके द्वारा यह मांग की गई है कि बीपीएल कार्ड धारको एवं पात्र लोगों को निशुल्क पानी के कनेक्शन विभाग द्वारा दिए जाएं हृदयेश कुमार के द्वारा बताया गया कि अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में जल्द ही समाधान किया जाएगा एवं पेयजल समस्या को जल्द ही दूर करेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1635220707846.jpg)
अधिशासी अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि दमुआंढूंगा क्षेत्र से कुछ लोग आए थे जिनके द्वारा शिकायत की गई है कि बीपीएल कार्ड धारको को निःशुल्क पानी के कनेक्शन नहीं दी जा रहे उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि आज दमुआढुंगा से आए हृदयेश कुमार के द्वारा कहा गया है कि कुछ पार्टी विशेष व्यक्तियों को ही कनेक्शन दिए जा रहे हैं अधिशासी अभियंता के द्वारा कहा गया है कि जो भी शासनादेश होगा उसी के अनुसार विभाग कार्य करता है जो भी इस योजना का पात्र होगा निश्चित ही उसको पानी का कनेक्शन दिया जाएगा वही उनके द्वारा बताया गया यदि कोई व्यक्ति पानी के कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र देता है तो 3 दिनों में विभाग द्वारा कनेक्शन करा दिया जाता है परंतु यह योजना केवल बीपीएल कार्ड धारकों के लिए शासन द्वारा दी जा रही है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि अमृत योजना के तहत जो पानी की लाइनें डाली गई हैं वह जल निगम के द्वारा कार्य किए गए हैं अभी उनके द्वारा कार्य पूर्ण होने के बाद पानी की लाइन है जल संस्थान को स्थानांतरित नहीं की गई हैं वही उनके द्वारा बताया गया है कि जो पूर्व में पीने के पानी के कनेक्शन दिए गए हैं ऐसे कनेक्शनों को नई लाइन में जोड़ने का कार्य भी किया जाना है जांच का विषय है कि पुरानी पीने की लाइने नई लाइनों में जोड़ दी गई हैं या नहीं परंतु जो पुराने कनेक्शन नई पाइप लाइनों में जोड़ने का कार्य है वह कार्य एडीबी जल निगम के द्वारा ही पूर्ण किया जाना है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595