संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | भोटिया पड़ाव चौकी अंतर्गत बीती रात को चौकी क्षेत्र में एक आटोमोबाइल की दुकान की दीवार तोड़ कर वहां से हजारों की नगदी उड़ा ली है। जिससे लगता है कि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए तत्पर नहीं दिख रही है। इससे लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए रोष जताया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाइन नम्बर 10 आजादनगर निवासी मोहम्मद अनस की ठंडी सड़क पर आटोमोबाइल की दुकान है। मो0 अनस गुरुवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर को चले गए थे। सुबह उनके पिता रईस अहमद दुकान खोलने के लिए पहुंचे। दुकान की लाइट जलायी तो दुकान के पिछले वाले कमरे की दीवार में बड़ा सुराग देख कर वह सहम गये। उन्होंने इसकी सूचना अपने बेटे अनस और पुलिस को दी। अनस ने वहां पहुंच कर देखा चोर उसके गल्ले से 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गये हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच मौके का जायजा लिया। अनस ने पुलिस को बताया कि उक्त रकम में से 50 हजार रुपये किसी को देने के लिए रखे हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस इस मामले की छानबीन जुट गयी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595