पैसे बाँटने का छायाचित्र शोशल मिडिया से लिया गया है – जिसकी पुष्टि ( HS NEWS ) नहीं करता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हैदराबाद के सलमान खान का बनभूलपुरा में नोटों की गड्डियां बांटने का वीडियो बहुत तेज़ी से हो रहा है वायरल
- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | — 8 फरवरी को हल्द्वनी के बनभूलपुरा छेत्र में दंगे की खबर हैदराबाद में बैठे सलमान खान तक शोसल मिडिया से पहुँचने के बाद सलमान खान हल्द्वानी के लिए निकल पड़ा। परंतु पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया
दंगे की खबर फैली तो सलमान ने मिशन हल्द्वानी लिखकर अपने एकाउंट पर वीडियो डाला और हल्द्वानी के निकल पड़ा। माहौल न बिगड़े तो पुलिस ने उसे हल्द्वानी नहीं आने दिया, लेकिन जैसे ही हालात सामान्य हुए तो सलमान साथियों के साथ नोटों से भरा बैग लेकर हल्द्वानी पहुंच गया। बनभूलपुरा में उसने नोटों की गड्डियां बांटी और वीडियो बनाकर अपने एकाउंट डाला। सलमान चार दिन तक बनभूलपुरा की गलियों में घूमता, लोगों से हमदर्दी दिखाता और उन्हें भड़काता रहा।
सबसे अहम सवाल कौन है जो सलमान को नोटों से भरे बैग देकर हल्द्वानी में फंडिंग कर रहा है, जिसने बेहद कम समय में इतनी बड़ी मात्रा में सलमान को कैश मुहैया कराया। पुलिस सलमान से हल्द्वानी कैश कनेक्शन की जांच भी कर रही है।
यदि बात की जाये तो सलमान अपने साथियों के साथ हवाई जहाज पर सवार होकर हैदराबाद से निकला। सीधी बात है हवाई जहाज में इतना कैश लेकर सफर करना संभव नहीं है। इसके बावजूद हैदराबाद से सलमान हवाई जहाज से बैग भरकर कैश लेकर आया तो फिर हवाई अड्डे पर पकड़ा क्यों नहीं गया। क्या ये एक बड़ी चूक नहीं
सलमान खान नगदी के सोर्स सोशल मीडिया एकाउंट पर डाले वीडियों की जांच कराई जा रही है – एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा
यदि बात की जाये तो हैदराबाद का सलमान खान हैदराबाद से यूथ कांग्रेस के नाम से इंस्टाग्राम पर एकाउंट चलाता है। खबर लगी तो पुलिस ने सलमान से पूछताछ शुरू कर दी। सबसे पहला सवाल यही था कि उसके पास इतना कैश कहां से आया। इतना ही नहीं सलमान ने दंगे के दरम्यान और दंगे के बाद अपने एकाउंट पर ऐसे कई वीडियो डाले, जिससे माहौल खराब हो। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बांटे गई नगदी के सोर्स और सलमान द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट पर डाले वीडियों की जांच कराई जा रही है।
हैदराबाद के सलमान खान का बनभूलपुरा में नोटों की गड्डियां बांटने का वीडियो बहुत तेज़ी से हो रहा है वायरल नोटों से भरा बैग अब पुलिस की नजर में हैं। पुलिस ने सलमान से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
हम अल्लाह से डरते हैं, कानून से नहीं
पुलिस ने कुछ समय पहले सलमान अज़हरी को आपत्तिजनक टिप्पणी पर गिरफ्तार किया था। उसने यह भी कि कहा कि वह सिर्फ अल्लाह से डरता है, कानून से नहीं। बनभूलपुरा के हालात पर भी सलमान ने सिर्फ एक तरफा वीडियो अपने एकाउंट पर अपलोड किए। हालांकि जब सलमान पुलिस की रडार पर आया तो उसके सुर बदल गए।
हल्द्वानी से लौटते वक्त उसने फिर एक वीडियो अपलोड किया संदेश देने की कोशिश की कि प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों ने जो भी किया ठीक किया।
एवम बनभूलपुरा के हालात को बेहतर बताते हुए पुलिस की तारीफ कर रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595