* जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी *
देश की सरकार आज भी नेहरू मनमोहन को कोस रही है – सचिन पायलेट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/04/DSC_0004.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/04/DSC_0002-1.jpg)
हल्द्वानी के श्रीरामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि इस बार पूरे देश में बदलाव की लहर है और कांग्रेस पूरी मजबूती से मैदान में खड़ी है। भाजपा केवल धर्म और जाति की बात पर वोट कमाना चाहती है पर अब जनता सब जान चुकी है और भाजपा नेताओं के बहकावे में नहीं आना है आने वाली 19 अप्रैल को पंजे पर बटन दवाना है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/04/DSC_0069.jpg)
वही सचिन पायलट ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने लिए 15 साल मांग रही है दूसरी और देश की रक्षा करने का ज़ज़्बा रखने वाले उत्तराखंड के नौजवानों को अग्नि वीर के नाम पर केवल 4 साल में ही घर भेज रही है। सचिन ने कहा कि सरकार विकसित भारत की बात 2047 में कर रही है लेकिन भाजपा एक मौका और वोट मांग रही है सचिन ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने कितना विकसित किया और किसानों महिलाओं बेरोजगारी समेत कितने ऐसे कई दंश भारत की जनता को दिए जिसे भारत की जनता भूल नहीं सकती है
उत्तराखंड के लोगों को वर्तमान सांसद और रक्षा राज्य मंत्री के बजाय युवा और होनहार कोंग्रेसी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में जनता से मतदान करने की पुरज़ोर अपील की उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ उनका पुराना लगाव रहा है संचार सुविधाओं के लिए उन्होंने काफी प्रयास किए थे भाजपा सरकार पिछले 10 साल में बेरोजगारी महंगाई तथा अपराधों पर अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं लगा पाई है उन्होंने कहा कि धर्म जाति मंदिर पर राजनीति करने वाली पार्टी कभी भी विकास की बात नहीं कर सकती है
कांग्रेस ने भारत को न्यूनतम स्थिति से उठाकर विश्व की विकासशील देशों की श्रेणी में रखने की नींव रखी जबकि भाजपा विकसित भारत को 2047 में रखने की बात कह रही है हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में हुई इस सभा में विधायक सुमित हृदेश प्रत्याशी प्रकाश जोशी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
भाजपा के पास जनता के सवालों के जवाब नहीं हैं और न ही यह सरकार जवाब देना चाहती है। रोजगार,महंगाई और भ्रष्टाचार पर बात करने से डरती है। नेताओं की आवाज दबाने और विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। पर अब जल्द नतीजे सामने आएंगे और इस बार कांग्रेस को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595