भाजपा ईमानदार है तो सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच से परहेज़ क्यों – आर्य

भाजपा ईमानदार है तो सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच से परहेज़ क्यों – आर्य
ख़बर शेयर करें -

यूकेएसएससी घोटाला गंभीर विषय है जो नौजवान हताश हैं उनका भविष्य अंधकार में है उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है-आर्य
कानून बनाने के बावजूद भी हालात बदतर पूरे प्रदेश में शराब माफिया बेखौफ -आर्य
घटनाएं होते ही आबकारी विभाग एव प्रशासन हरकत में आ सक्रिय हो जाता है वही मामला शांत होते ही ज़हरीली शराब माफिया शराब परोसते हैं-आर्य
यूकेएसएससी पेपर घोटाले को केवल एक नकल का नाम दिया गया – आर्य
राजनेता हो या कोई बड़ा अधिकारी हाकिम इनके ही इर्द-गिर्द घूमता दिखाई देता है – आर्य
एक और राजनेताओं का गठजोड़ दूसरी ओर बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ हाकिम का उठना बैठना सवाल खड़े करता है -आर्य
अभी तक जो गिरफ्तारी हुई हैं चेहरे बेनकाब हुए हैं क्या नौजवानों को मिलेगा न्याय -आर्य

प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” भारतीय मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी | नैनीताल रोड सौरभ कैंडी में प्रेसवार्ता में यूकेएसएससी घोटाले के मामले में मीडिया से रूबरू होते हुए सवालों के जवाब में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस ने लगातार इस बात को कहा है | कि सेवा चयन आयोग एवं अन्य एजेंसियां हैं जिसमें भ्रष्टाचार एवं घोटाला हुआ है उसको लेकर वर्तमान न्यायधीश उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की देखरेख निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए | वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह एक गंभीर विषय है जो नौजवान हताश हैं उनका भविष्य अंधकार में है उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  उपनल कर्मचारियों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मांगी इच्छा मृत्यु


उसके लिए वर्तमान सरकार के द्वारा 2 दिन का विशेष शत्र सरकार को बुला इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए यदि भारतीय जनता पार्टी इमानदार है तो जिस एजेंसी के लिए कांग्रेस पार्टी कह रही है सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से क्यों परहेज है | वही हरिद्वार में हुए शराब कांड पर नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि शराब कांड पर एक कानून इसलिए बनाया गया है कि इस पर नियंत्रण होगा जहरीली शराब पर रोक लगेगी लोगों में एक डर पैदा होगा एवं अंकुश लगाया जाएगा परंतु कानून बनाने के बावजूद भी हालात बदतर दिखाई दे रहे हैं पूरे प्रदेश में शराब माफिया बेखौफ हैं वही नेता प्रतिपक्ष का कहना है जब भी कभी इस प्रकार की घटनाएं होती हैं आबकारी विभाग एव प्रशासन हरकत में आ सक्रिय हो जाता है वही मामला शांत होते ही ज़हरीली शराब माफिया शराब परोसते हैं

यह भी पढ़ें 👉  इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र इंदिरा नगर इंटर कॉलेज में ले रहे एडमिशन जानिए क्यों

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस मामले में 45 व्यक्तियों की पहचान भी कर ली गई है वहीं सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि यूकेएसएससी पेपर घोटाले को केवल एक नकल का नाम दिया गया सोशल मीडिया में जिस रूप में इसे पेश किया गया आज ये मामला पूरे सोशल मीडिया में छाया हुआ है परंतु इसके बाद भी वर्तमान के सरकार के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया इस मामले में  राज्य लोक सेवा आयोग का एक व्यक्ति जेल गया एवं जेल जाने के उपरांत राज्य मुख्य सेवा आयोग में आज भी पद पर आसीन हैं एवं रुड़की में बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर संचालित कर रहा है वही जो हाकिम सिंह है वह इनके साथ था

यह भी पढ़ें 👉  लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से टक्कर मारे जाने पर आप का विरोध प्रदर्शन

यूकेएसएससी घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि यह हाकम कौन हैं किस पार्टी का सदस्य है किसका संरक्षण है कौन-कौन लोगों के साथ निरंतर दिखाई देता है वही नेता प्रतिपक्ष का कहना है यह बात भी कही गई चाहे कोई राजनेता हो या कोई बड़ा अधिकारी हाकिम इनके ही इर्द-गिर्द घूमता दिखाई दिया इसकी जांच कौन कर रहा है नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सवाल बहुत बड़ा है एक और राजनेताओं का गठजोड़ दूसरी ओर बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ हाकिम का उठना बैठना सवाल खड़े करता है वही उनका कहना है कि हम यह आरोप नहीं लगा रहे हैं लेकिन क्या यह अंजाम तक पहुंचेगा अभी तक जो गिरफ्तारी हुई हैं चेहरे बेनकाब हुए हैं क्या नौजवानों को न्याय मिलेगा या फिर धीरे-धीरे यह मामला लुप्त होता चला जाएगा