संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी के श्रीरामलीला मैदान में आभार रैली के दौरान नगर निगम महापौर डॉ जोगेंद्र पल सिंह रौतेला ने अपने वक्तव्य में पुष्कर सिंह धामी का किया | अपने अभिभाषण में आभार व्यक्त और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आयोजित रैली की एक लंबी फेयरलिस्ट है जिसमें हमारे वरिष्ठ जनों ने इस रैली को संबोधित किया मंच में उपस्थित सभी सम्मानित जन सर्वप्रथम तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सख्त नकल विरोधी कानून बनाने के लिए उनको इस मंच से आपका आभार व्यक्त करता हूं और आज इस रैली में हम देख रहे हैं कि किस तरह युवाओं का जनसैलाब यहां पर आ रहा है और मुझे लगता है कि जितने युवा इस प्रांगण में है इस रामलीला मैदान में है उससे लगभग दोगुना युवा अभी इस रामलीला मैदान के बाहर में है वाकई में एक ऐतिहासिक निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया है उन्होंने कई योजनाओं को लागू किया है रोजगार योजना आपको बताते हो मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि लोक सेवा आयोग से वर्तमान में 7000 पदों पर वर्तमान में भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है और इसके साथ ही लगभग 19000 पदों पर भर्ती जल्दी शुरू करी जा रही है इसके लिए मुख्यमंत्री जी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जो युवा रोजगार को ढूढ़ते हैं उनको इससे अधिक आसानी हो रही है और लगभग यह आंकड़े बताते हैं कि इस प्रकोष्ठ की सहायता से युवाओं को विदेशों में रोजगार प्राप्त हुआ है और एक और भावी युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपीएससी से आयोजित परीक्षाएं हैं जैसे एनडीए सीडीएस या अन्य लिखित परीक्षाएं है लिखित परीक्षाओं में जो शामिल होता है उसको साक्षात्कार के लिए उसकी मदद के लिए लगभग ₹50000 का प्रावधान रखा गया है जिससे आर्थिक लाभ हो रहा है मुख्यमंत्री योजना भारत देश के खिलाड़ी हो सकते हैं और साथी मैं आपको बताना चाहता हूं बड़े हर्ष के साथ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस बात का सूचक है कि माननीय मुख्यमंत्री जी और उनकी सरकार उनकी कैबिनेट और पूरी भारतीय जनता पार्टी की सरकार किस तरह युवाओं को एक पारदर्शी सिस्टम देना चाहती है जिसमें व्यक्ति कार्य करेगा वही बनेगा मेहनत करोगे तो मेहनत करोगे तो कम मत होने देना देख लेना एक दिन आसमा से ऊँची आपकी उड़ान होगी जय भारत जय हिंद
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595