संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी ” विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर रुद्रपुर से मिल जानकारी के मुताबिक किच्छा विधायक बेहड़ ने तीन दिन पहले कलेक्ट्रेट सभागार में अकेले धरना देने का निर्णय लिया था। सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के क्रम में बेहड़ सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार के गेट पर पहुंचे, जहां सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सभागार में जाने से रोक दिया। इसके बाद बेहड़ अकेले ही कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए। इस बीच कुछ कार्यकर्ता बेहड़ के साथ धरने पर बैठे थे, लेकिन आधे घंटे बाद ही जिलेभर से लोग बाइक, कार, ट्रैक्टर, बसों से मौके पर पहुंच गए और बेहड़ के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान सभी ने एक सुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने की मांग की। इस दौरान बेहड़ ने सरकार पर तीखे हमले बोले। कहा कि सरकार ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने की जगह सरकार लोगों का घर और दुकानें तोड़कर उन्हें उजाड़ने का कार्य कर रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/20230605205445747101746.jpg)
जिले भर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सोमवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ कलेक्ट्रेट सभागार में धरना देने पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोक दिया। इसके बाद बेहड़ गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद देखते ही देखते धरनास्थल पर बेहड़ के साथ जिलेभर से सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए। इस दौरान बेहड़ ने कहा कि जेसीबी के आगे वह खुद खड़े हो जाएंगे, लेकिन लोगों के घरों को टूटने नहीं दिया जाएगा।
कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान को तत्काल रोक जाए। उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए लोगों को विस्थापित करने की मांग की है।
धरने के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, जगदीश तनेज़ा, संजय जुनेजा, सुमित्तर भुल्लर, सुरेश गोरी, दर्शन कोली, सुभाष बेहड़, विक्रमजीत सिंह, भूपेन्द्र चौधरी, प्रेमानंद महाजन, किन्नू शुक्ला, सरवर यार खां, निर्मल हंसपाल, बलदेव सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजेश प्रताप सिंह, गौरव बेहड़, विजय यादव, किसान यूनियन उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी बलजिंदर मान, गुलशन सिंधी, हरीश अरोरा, पवन गाबा पल्ली, सुशीला राय, सपना सरकार, मानिका ढाली, अर्चना मंडल, सीमा सरकार, रमा सरकार, सचिन मुंजाल, शिशुपाल सिंह, मोनू निषाद, निशांत शाही, बबलू चौधरी, जगदीश कर्मकार आदि मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595