राजपुरा नज़ूल भूमि में अवैध गतिविधियों कतई बर्दाश्त नहीं,,,प्रशासन

राजपुरा नज़ूल भूमि में अवैध गतिविधियों कतई बर्दाश्त नहीं,,,प्रशासन
ख़बर शेयर करें -

HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

हल्द्वानी,,,,,,,महानगर हल्द्वानी के बीचो बीच राजपुरा क्षेत्र में प्रशाशनिक अधिकारियो द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रेता भंडारण व आइसक्रीम फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही उपजिलाधिकारी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने करते हुए अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने नज़ूल की खाली भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया, जहां बड़े पैमाने पर बालू (रेत) का अवैध भंडारण किया जा रहा था। वहीं, उसी स्थल पर बिना किसी वैध लाइसेंस के आइसक्रीम निर्माण की इकाई भी संचालित हो रही थी, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडरों का वाणिज्यिक उपयोग किया जा रहा था,,,,,

प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटवाते हुए स्थल को कब्जे में ले लिया।
खनन अधिनियम के तहत रेत भंडारण पर चालान किया गया, जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आइसक्रीम निर्माण पर कार्रवाई की गई।
साथ ही घरेलू गैस सिलेंडरों को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  समाचार पत्रों की खबर से हुई मानहानि महाप्रबंधक सचिन यादव के खिलाफ मुकदमा करेंगे दर्ज: विनीत बल्यूटिया

इस कार्रवाई में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, खनन सर्वेक्षक विनोद बरकोटी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

कर्तव्य में लापरवाही व पक्षपातपूर्ण आचरण पर सख्त कार्यवाही विभाग की गरिमा और जनता का विश्वास सर्वोपरि,,एसएसपी

कर्तव्य में लापरवाही व पक्षपातपूर्ण आचरण पर सख्त कार्यवाही विभाग की गरिमा और जनता का विश्वास सर्वोपरि,,एसएसपी

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने की 02 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कठोर कार्यवाही कड़ा संदेश: कर्तव्य में लापरवाही और पक्षपातपूर्ण...