रामपुर रोड में बिना नक्शा स्वीकृत अवैध व्यवसाय निर्माण विकास प्राधिकरण ने किया सील

रामपुर रोड में बिना नक्शा स्वीकृत अवैध व्यवसाय निर्माण विकास प्राधिकरण ने किया सील
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी में प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट

ऋचा सिंह के निर्देश के बाद प्राधिकरण की टीम ने रामपुर रोड में अवैध रूप से व्यवसायिक टीन शेड के निर्माण को सील कर दिया गया है,

विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई लगातार जारी है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मुकेश अग्रवाल द्वारा रामपुर रोड क्षेत्र में 20/ 15 वर्ग मीटर का व्यवसायिक टीन शेड का अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा था,

यह भी पढ़ें 👉  पौधे बांटकर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

जिसकी शिकायत प्राधिकरण की टीम को मिली थी, शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, राकेश आर्य, मनोज और मुकेश द्वारा मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण पर सील लगाने की कार्रवाई की गई है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने कहा प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है, लोगों से उनके द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत कराए घरेलू या व्यवसाय निर्माण ना करे, ऐसा किए जाने पर उनके निर्माण पर प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।