सट्टे की खाई बाडी करते पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी 2590 रु0 के साथ गिरफ्तार
सट्टे की खाई बाडी करते हुए पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी 3450/- रु0 के साथ गिरफ्तार



संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ”’ हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में सट्टे के अवैध कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष मो0 आसिफ खान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने अभि0 मो0 एहतेशाम पुत्र मो0 यूसुफ नि0 नई बस्ती मुस्तफा चौक थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र 27 वर्ष को गोला पार्किग रेलवे पटरी के पास थाना वनभूलपुरा से को सट्टे की खाई बाडी करते हुए पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी 3450/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया हैं, तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा । पुलिस टीम:- कानि0 हरीश रावत – कानि0 अमनदीप सिंह – विवेचक:- हे0 का0 प्रो0 चनीराम

हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में सट्टे के अवैध कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष मो0 आसिफ खान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने अभि0 गोलू पुत्र लतीफ उर्फ जुम्मा निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष को सट्टे की खाई बाडी करते हुए इन्द्रानगर ठोकर रेलवे पटरी के किनारे थाना वनभूलपूरा से पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी 2590 रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया हैं, तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा । पुलिस टीम-उ0नि0 विजयपाल सिह- कानि0 दिलशाद अहमद -विवेचक:- हे0 का0 प्रो0 विजय कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595