इमरान खान आधी रात सत्ता से बाहर प्रधानमंत्री आवास छोङा

ख़बर शेयर करें -

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आखिरकार सियासी पिच पर क्लीन बोल्ड हो गए। नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान टालने का हर प्रयास शनिवार आधी रात बाद नाकाम हो गया। प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े। इस दौरान इमरान और उनकी पार्टी के सांसद सदन में गैरमौजूद रहे मध्यरात्रि बाद मतदान में अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया। हार के बाद इमरान ने देर रात पीएम हाउस छोड़ दिया। इससे पहले, पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ के नेतृत्व में विपक्ष के भारी दबाव और सुप्रीम कोर्ट के रात 12ः30 बजे सुनवाई करने की तैयारी को देखते हुए असेंबली के स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने इस्तीफा दे दिया। दोनोें ने असेंबली के प्रभारी पीठासीन अधिकारी अयाज सादिक को अपना इस्तीफा सौंपकर आगे की कार्यवाही चलाने के लिए अधिकृत कर दिया। विपक्षी दल पीएमएल-एन के सदस्य सादिक ने मतदान की प्रक्रिया शुरू की तो इमरान की पार्टी पीटीआई के सदस्य सदन से बाहर निकल गए। सत्ता पक्ष की गैरमौजूदगी में रात करीब 12ः40 बजे अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  पूरन चन्द्र जोशी को डा० जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की दिलायी सदस्यता

मतदान से पहले नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर और उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने भी इस्तीफा दे दिया। कैसर ने इमरान के साथ 30 साल पुराने संबंधों का हवाला देते हुए मतदान कराने से इनकार कर दिया कैसर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को हटाने की विदेशी साजिश में शामिल नहीं हो सकते। अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद, अध्यक्ष ने पीएमएल-एन के सांसद अयाज सादिक को कार्यवाही की अध्यक्षता करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी ही असली ईद है

पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ नए पीएम बन सकते हैं। अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद शहबाज ने कहा, पाकिस्तान के लिए आज से नया सबेरा होगा। संयुक्त विपक्ष ने पहले ही एलान कर दिया था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ उनके संयुक्त उम्मीदवार होंगे। अयाज सादिक ने कहा कि नए प्रधानमंत्री के लिए नामांकन पत्र रविवार दोपहर दो बजे तक जमा किया जा सकता है और जांच दोपहर तीन बजे तक की जाएगी।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...