24 घंटे में ही झील का जल स्तर 12 फीट पहुंचने से पहले ही 11.3 फीट पर खोले निकासी गेट

24 घंटे में ही झील का जल स्तर 12 फीट पहुंचने से पहले ही 11.3 फीट पर खोले निकासी गेट
ख़बर शेयर करें -

24 घंटे में रिकार्ड बारिश 103 मिमी वर्षा दर्ज की गई
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने कहर बरपाया
भरी बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट
झील नियंत्रण कक्ष प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा ने बताया कि फिलहाल एक गेट को एक इंच ही खोला गया

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार सुबह तक विगत 24 घंटे में 103 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लेकिन बारिश लगातार जारी रही। जिसके चलते झील के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिसके बाद दोपहर में एसडीएम राहुल शाह ने निरीक्षण कर झील के जलस्तर का जायजा लिया। जलस्तर 11.3 फीट पहुंचने पर उन्होंने तत्काल झील के निकासी गेट खोलने के निर्देश दिए। जिसके बाद झील नियंत्रण कक्ष प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा ने बताया कि फिलहाल एक गेट को एक इंच ही खोला गया है। यदि वर्षा बढ़ने के साथ जलस्तर में और बढ़ोत्तरी होती है तो निकासी गेट एक इंच से अधिक खोले जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबो के साप्ताहिक शनिबाज़ार के ठेके प्रथा को लेकर व्यापारियों अधिकारियो का भिन्न भिन्न मत जानिए क्या है पूरा मामला…देखे VIDEO

में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने कहर बरपाया है। कई जगह मार्ग बंद हो चुके है। तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से नैनीताल में पिछले वर्ष अक्टूबर जैसे हालात पैदा न इसकों लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। 24 घंटे में ही झील के जलस्तर में करीब एक फीट की बढ़ोत्तरी होने के कारण पहली बार जलस्तर 12 फीट पहुंचने से पहले ही 11.3 फीट पर निकासी गेट खोल दिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  मटर गली की नजूल भूमि पर अतिक्रमण उच्चन्यायलय का सख्त रुख जिलाधिकारी को दिए निर्देश

ऐसे में एसडीएम ने पर पहुंचकर झील के निकासी गेट खोलने के निर्देश दिए। फिलहाल एहतियातन एक इंच ही गेट खोला गया है। सिंचाई विभाग झील का जलस्तर 11.3 फीट पर स्थिर रखने पर जोर दे रहा है। यदि वर्षा अधिक हुई तो गेटों से एक इंच से अधिक पानी की भी निकासी की जाएगी।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...