Ad

गहरी खाई में गिरी बारात की सीएम ने सभी कार्यक्रम किए स्थगित सर्च और रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ 8 लोगों की मौत की सुचना मिल रही है

गहरी खाई में गिरी बारात की सीएम ने सभी कार्यक्रम किए स्थगित सर्च और रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ 8 लोगों की मौत की सुचना मिल रही है
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से दु:खद हादसे की खबर सामने आ रही है। बीरोंखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर एक बारात की बस जिसमे लगभग 40 से 45 लोगो के होने की सूचना है गहरी खाई में जा गिरी , सूचना मिलते ही प्रशासन एवम पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी है, सूचना के मुताबिक बस लगभग 300 फिट गहरी खाई में जा गिरी है, 8 बारातियों के शव खाई से बाहर निकाले गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्ग पहुँचे सुशीला तिवारी इलाज कराने पर्स गंवा बैठे पुलिस जुटी सीसीटीवी खंगालने

सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम से मुख्यमंत्री बस हादसे की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। शुरुआती दौर में मिल रही जानकारी के मुताबिक लालढ़ाग से कांडा जा रही बारातियों से भरी हुई बस बीरोंखाल के सीमड़ी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 40 बारातियों के सवार होने की सूचना। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू। बताया जा रहा है अब तक 6 बारातियों के शव खाई से बाहर निकाले है। बाकी लोगों को तलाशने का कार्य जारी है। सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है, ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब   देंगी- डिंपल

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देंगी- डिंपल

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी:एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। अगर गरीब...