Ad

बजट जनविरोधी और निराशाजनक बजट में झोल ही झोल – किया बोले डिंपल>>देखे VIDEO

बजट जनविरोधी और निराशाजनक बजट में झोल ही झोल – किया बोले डिंपल>>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे केन्द्र सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट को लेकर साधा मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल की सरकार ने महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी बढ़ाई है। उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि आजादी महोत्सव को अमृत महोत्सव का नाम देने वाली मोदी सरकार के राज में अमृत जैसा कुछ नहीं है। भारत करीब 140 करोड़ गरीबों, मजदूरों, वंचितों, किसानों आदि का विशाल देश है जो अपने अमृतकाल को तरस रहे हैं। उनके लिए केवल बातें ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सुगम यातायात व्यवस्था एव टूरिज़्म को बढाने के लिए नगर निगम प्रयासरत रहेगा – गौरव भसीन

डिंपल ने कहा कि यह बजट केवल महंगाई व बेरोजगारी को और बढ़ाता है। किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में और निराशा बढ़ती है। इस बजट में बजट जैसा कुछ भी नहीं है। डिंपल पाण्डेय ने कहा कि यह बजट जनविरोधी और निराशाजनक है। इस बजट में गरीबों का ध्यान नहीं रखा गया। यह केवल एक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करेगा। यह बजट आगामी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में हैरान भरी बात यह है कि नई कर व्यवस्था के तहत सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों के लिए कोई कर नहीं देने की घोषणा की, लेकिन पुरानी व्यवस्था में बने रहने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं किया। इससे साफ होता है कि बजट में झोल ही झोल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

संविधान की धारा 19 एक ए मैं दी गई है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक...