संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अख्तर अली के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का जोरदार प्रदर्शन करते जमकर विरोध किया,
अख्तर अली ने कहा कि एक ओर हज़ारो परिवारों को रेलवे अतिक्रमण के नाम पर बेघर किया जा रहा है | वही मुख्यमंत्री विकास के दावे करते हुये अपनी पीठ थपथपाते नज़र आ रहे है | सरकार का कोई भी विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहा है, प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन मुख्यमंत्री अपनी हवाई दौरों में व्यस्त हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-07-at-00.53.31.jpeg)
युवा कांग्रेस नेता हेमन्त साहू को काले झंडे दिखाकर विरोध करने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदर्शनकारी अंकिता हत्याकांड और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकरियों की पुलिस से झड़प भी हो गई।
गौला संघर्ष समिति और यूथ कांग्रेस के कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आंवला गेट के पास सीवरेज ट्रीटमेंट/लीगेसी वेस्ट प्लांट का उद्घाटन सीएम को करना था। सीएम के हल्द्वानी पहुंचने पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/02/arshad-ayu-780x457.jpg-1.webp)
गौला संघर्ष समिति के नेताओं ने भी काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। समिति नेता पम्मी सैफी, अरशद अयूब समेत 50-60 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि गोला खनन संघर्ष समिति 108 क्विंटल से अधिक वाहन की निकासी पर प्रतिबंध की व्यवस्था खत्म किए जाने का विरोध कर रही है। पहले गोला नदी में 108 क्विंटल खनिज से अधिक निकाले जाने पर संबंधित डंपर को एक दिन के लिए खनन से रोक दिया जाता था। बीते दिनों शासन ने यह व्यवस्था खत्म कर दी है।
इस दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर संघर्ष हुआ, पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के एक दिवसीय दौरे पर हैं जहां वह सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी प्रोग्रेसिव प्लांट का लोकार्पण की सौगात हल्द्वानी को देने जा रहे हैं, हल्द्वानी में मुख्यमंत्री आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे, जबकि प्रदेश का युवा अपने रोजगार और पलायन को लेकर संघर्ष कर रहा है, समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री क़े हल्द्वानी दौरे का विरोध अपने चोरगलिया रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से करते हुये कार्यक्रम स्थल की ओर कूच किया परन्तु लाइन NO 17 चौराहे पर मौजूद भारी पुलिस के मध्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई, इस दौरान पुलिस ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595