हल्द्वानी में तथाकथित ट्रैवल एजेंसियों द्वारा डग्गामार टैक्सियां बसे संचालित अनदेखी मिलीभगत ? मनोज भट्ट, महेश पाण्डेय से HSN की खास बातचीत,देखे VIDEO

हल्द्वानी में तथाकथित ट्रैवल एजेंसियों द्वारा डग्गामार टैक्सियां बसे संचालित अनदेखी मिलीभगत ? मनोज भट्ट, महेश पाण्डेय से HSN की खास बातचीत,देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

HSN * ATUL AGARWAL > HALDWANI

न्यूज शेयर करे

हल्द्वानी,,,,,,,महासंघ टैक्सी यूनियन जिला नैनीताल के पदाधिकारियों ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) मनोज भट्ट एवम ( मुख्य संरक्षक ) कुमाऊं मण्डल के महेश चन्द्र पाण्डेय ने आगामी चार धाम यात्रा को लेकर कहा सरकार के द्वारा जो 15 दिन के लिए ग्रीन कार्ड की बाध्यता रखी गई है वह स्वागत योग्य है,,,,,

सरकार की गलत नीतियों के चलते 80 हजार टैक्सी चालक बेरोजगारी की कगार पर- मनोज भट्ट, महेश पाण्डेय

एक बात साफ ज़ाहिर होती है कि डग्गामार टैक्सियों , बसों जो कि दिल्ली , नागालैंड , पश्चिम बंगाल व देश के अन्य राज्यों से संचालित हल्द्वानी में कुछ तथाकथित ट्रैवल एजेंसियों द्वारा संचालित की जा रही है,,,,,,,

हल्द्वानी में डग्गामार टैक्सियों , बसों जो कि दिल्ली , नागालैंड , पश्चिम बंगाल व देश के अन्य राज्यों से संचालित हल्द्वानी में कुछ तथाकथित ट्रैवल एजेंसियों द्वारा संचालित की जा रही है परिवहन विभाग के अधिकारियों को शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा अनदेखा या मिलीभगत ???

वही उनका ये कहना है कि हमारे प्रदेश की टैक्सियां पूरे वर्ष बद्रीनाथ , केदारनाथ , गंग्रोत्री , यमनोत्री संचालित होती हैं ऐसी टैक्सियों या गाड़ियों से ग्रीन कार्ड की बाध्यता हटा देनी वही उनका यह कहना है कि उत्तराखंड स्टेट की जो गाड़ियां हैं लगभग 8 महीने लगातार बद्रीनाथ केदारनाथ चार धाम यात्रा में संचालित होती हैं ऐसे वाहनों को ग्रीन कार्ड से हटा देना चाहिए

मनोज भट्ट ने कहा जो वाहन सड़क पर चलने योग्य नहीं है उस वाहन को सीज़ करने की वाली कार्रवाई होनी चाहिए परंतु जो यहां के पर्यटन व्यवसाय हैं जैसे टैक्सी वाले गाड़ियों वाले इनके ऊपर से ग्रीन कार्ड की वाध्यता था हटा देनी चाहिए जिससे एक तो समय एवम धन की बर्बादी नहीं होगी जो गाड़ी पूरे वर्ष संचालित हो रही है उसके लिए ग्रीन कार्ड की बाध्यता क्यों,,,,,

यह भी पढ़ें 👉  अंजलि वर्मा मातृ शक्ति के साथ वार्ड 19 में का भरपूर समर्थन

वही महेश चंद्र पाण्डेय मुख्य संरक्षक महासंघ टैक्सी यूनियन नैनीताल का कहना है कि जैसे ही पर्यटन सीजन यानी गर्मियों का सीजन शुरू होता है देखा जाता है कि लोकल टैक्सी चालकों पर प्रतिबंध लगाया जाता है लेकिन जो बाहर की गाड़ी आती है उनको लेकर इन्होंने कहा कि जो हमारा परिवहन विभाग शासन प्रशासन के अधिकारी है,,,,

उनके द्वारा सबसे पहले प्राथमिकता है वह स्थानीय टैक्सी चालकों को देनी चाहिए उनका कहना है कि बाहरी टैक्सी वाले या गाड़ियों वाले नैनीताल जा सकते हैं लेकिन स्थानीय टैक्सी चलल को वहां वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है जो कि पूरी गलत निर्णय है जो स्थानीय टैक्सी वाले हैं गाड़ी है उनको नैनीताल में भी प्रवेश में प्रतिबंधित कर दिया गया यानी कि वह गाड़ियां नैनीताल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकती परंतु जो बाहरी राज्यों की है वह प्रवेश कर सकती हैं ऐसा क्यों,,,,,

यह भी पढ़ें 👉  तीन वाहन सीज 45 चालान अवैध पार्किंग बर्दाश्त नहीं – अधिकारी

महेश चंद्र पांडे जी ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए उनके द्वारा कुमाऊं आयुक्त , परिवहन विभाग के अधिकारियों को शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत भी दी गई है कि इसका समाधान निवारण किया जाए परंतु अभी तक इस दिशा में कोई समाधान नहीं किया गया है यदि बात की जाये तो गर्मियों को सीजन प्रारंभ हो चुका है। उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि हल्द्वानी में डग्गामार वाहनों जैसे टैक्सिया दूसरे राज्यों की बसों का जमाववाड़ा लगा रहता है एवम कुछ ट्रैवल एजेंसियां जिनका कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं है कोई भी उन पर संभागीय कार्यालय के अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही करने से कर रहे गुरेज,,,,,

एक बात साफ ज़ाहिर होती है कि डग्गामार टैक्सियों , बसों जो कि दिल्ली , नागालैंड , पश्चिम बंगाल व देश के अन्य राज्यों से संचालित हल्द्वानी में कुछ तथाकथित ट्रैवल एजेंसियों द्वारा संचालित की जा रही है,,,,,,,

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नैनीताल दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को सांत्वना, न्याय और सुरक्षा का आश्वासन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नैनीताल दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को सांत्वना, न्याय और सुरक्षा का आश्वासन

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी ख़बर शेयर करें हल्द्वानी,,,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल दुष्कर्म मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के परिवार से दूरभाष पर...