नगर पालिका परिषद जसपुर में वार्ड मेम्बरो का धरना प्रदर्शन मेम्बरो ने लगाए मिलीभगत के गंभीर आरोप

नगर पालिका परिषद जसपुर में वार्ड मेम्बरो का धरना प्रदर्शन मेम्बरो ने लगाए मिलीभगत के गंभीर आरोप
ख़बर शेयर करें -

बोर्ड की बैठक दिनांक 21\ 3 \ 2023 में पारित प्रस्ताव 15 \ 4 के क्रम में
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जसपुर के आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जिया
नगर पालिका से आर्डर होने के बाद भी विनोद को उसके पूर्व स्थान पर नही भेज जा रहा है शाहिद अली से मिलकर विनोद कर रहा अपनी मनमानी
सभासदों के द्वारा यह आवेदन पत्र – अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जसपुर — लेखाकार \ अधिष्ठान लिपिक नगर पालिका परिषद जसपुर
एवम अन्य विभागीय अधिकारियो \ कर्मचारियों को प्रेषित की गई

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | नगर पालिका परिषद जसपुर में धरना प्रदर्शन वही मेम्बरों के द्वारा अधिशासी अधिकारी की मिली भगत
के लगाए गंभीर आरोप कि मिली भगत के चलते बोर्ड की बैठक दिनांक 21\ 3 \ 2023 में पारित प्रस्ताव 15 \ 4 के क्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जसपुर के आदेश दिनांक को 24 \4 \2024 के अनुपालन में अग्रिम आदेशों के पश्चात भी विनोद कुमार अपना चार्ज नही छोड़ रहा है। साथ ही नगर पालिका के मेम्बरो ने सफाई नायक विनोद कुमार के ऊपर भी मेम्बरों के साथ बत्तमीजी करना ओर वार्डो में सफाई व्यवस्ता दुरुस्त न रखने के भी लगाए गंभीर आरोप जबकि एक महीने पहले बोर्ड मीटिंग में सर्व सम्मति से हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया था लेकिन अभी तक नही हटाया गया था

यह भी पढ़ें 👉  उन्नाव की रेप पीड़िता की मां को भी टिकट कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली सूची

नगर पालिका परिषद जसपुर जिला उधम सिंह नगर के वार्ड नंबर 9 के सभासद हाजी यूसुफ के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिनांक 19 \ 4 \ 2023 को वार्ड नंबर 9 में सफाई व्यवस्था का प्रभार विनोद कुमार सफाई नायक नगर पालिका परिषद जसपुर के स्थान पर सफाई नायक अरविंद कुमार को दिए जाने का अनुरोध किया गया था –

वार्ड नंबर 8 के सभासद मोहम्मद फईम द्वारा भी इस आशय का प्रार्थना पत्र दिनांक 25\ 4 \ 2023 को प्रस्तुत किया गया वार्ड नंबर 8 मोहल्ला पट्टी चौहान पूर्वी में सफाई का कार्य ना होने के कारण सफाई नायक विनोद कुमार को हटाकर उनके स्थान पर सफाई नायक अरविंद कुमार को नियुक्त किया जाए –

उक्त अतिरिक्त वार्ड नंबर 4 के सभासद गजराज सिंह -वार्ड नंबर 5 के सभासद सुभाष शर्मा – वार्ड नंबर 8 के सभासद मोहम्मद फईम द्वारा अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है –

यह भी पढ़ें 👉  यह जमीन मकान हमारे है छोड़कर कहां जाएंगे हजारों महिलाओं ने मांगी दुआ>>देखे VIDEO

कि नगर पालिका परिषद जसपुर के सुदृढ़ सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत विनोद कुमार सफाई नायक को सफाई नायक के पद से हटाए जाने एवं नगर पालिका परिषद जसपुर के बोर्ड की बैठक दिनांक को 21\3 \ 2023 में विनोद कुमार पुत्र अजमेरी प्रभारी सफाई नायक को सफाई नायक का प्रभार तत्काल निरस्त करते हुए पूर्व सफाई कर्मचारी के पद पर भेजे जाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव संख्या 15 ( 4 ) पारित किया गया है –

हाजी यूनुस वार्ड सभासद उक्त संदर्भित प्रार्थना पत्र एवं नगर पालिका परिषद जसपुर के बोर्ड की बैठक दिनांक को 21\3 \2023 में पारित प्रस्ताव के अनुपालन में उचित निर्णय आदेश हेतु पत्रावली माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जसपुर को प्रेषित की गई –

जिस पर अध्यक्ष महोदया द्वारा अवलोकन पश्चात पत्रावली आवश्यक कार्रवाई हेतु कार्यालय में उपलब्ध कराई गई – नगर पालिका परिषद जसपुर के वार्ड सभासदों के प्रार्थना पत्र एवं बोर्ड की बैठक दिनांक 21\ 3 \ 2023 में पारित प्रस्ताव 15 \ 4 के क्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जयपुर के आदेश दिनांक को 24 \4 \2024 के अनुपालन में अग्रिम आदेशों तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विनोद कुमार सफाई नायक नगर पालिका परिषद जसपुर को उनके मूल पद पर भेजते हुए विनोद कुमार को आवंटित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का कार्यभार अपने कार्य के साथ-साथ अरविंद कुमार सफाई नायक नगर पालिका परिषद जसपुर द्वारा संपादित कराने हेतु आदेशित किया गया , एवम विनोद कुमार द्वारा अरविंद कुमार सफाई नायक की देखरेख में कार्य संपादित किया जाएगा संबंधित कार्मिक उक्त अनुसार कार्यभार ग्रहण करते हुए संबंधित अभिलेख हस्तगत कराना सुनिश्चित करें ,अरविंद कुमार सफाई नायक यह भी सुनिश्चित करें कि उनको आवंटित क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही विलंब तथा कार्य के प्रति उदासीनता अक्षम्य होगी सभासदों के द्वारा यह आवेदन पत्र —– अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जसपुर — लेखाकार \ अधिष्ठान लिपिक नगर पालिका परिषद जसपुर एवम अन्य विभागीय अधिकारियो को प्रेषित की गई

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...