दुकानों के आगे फड़ ठेले लगवाने वाले व्यापारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी प्रशासन आखिर ज़िम्मेदार ?
HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी त्यौहारों के मौके पर बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियो को एक ज्ञापन दिया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
ज्ञापन में त्यौहारों के मौके पर विश्वनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक व्यापारियों द्वारा बाजार क्षेत्र में फड़ ठेले वालो से मोटी धनराशि लेकर अतिक्रमणकारियों को प्रोत्साहन दिया जाता है
पूर्व में हमारे द्वारा प्रशासनिक अधिकारियो से वार्ता करने पर कहना था कि इस संबंध में व्यापार मंडल के पद अधिकारियों के द्वारा उनको एक ज्ञापन सोपा गया था कि त्योहारों के मौके पर बाहरी राज्यों से आने वाले नारियल – चुनरी – इत्यादि का कारोबार करने हल्द्वानी आते है
इन सभी बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों के द्वारा बाजार छेत्र की सड़को पर फड़ ठेले लगाकर कारोबार किया जाता हैं
जिसके कारण बाजार क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण करते हुए मार्ग को वाधित किया जाता है
वही विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे फड़ ठेले लगवाने वाले व्यापारियों पर सख्त वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी
वही पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियो कहना था कि ऐसे बाहरी व्यापारियों द्वारा सड़को पर कारोबार करने को लेकर प्रतिबंधित किया गया था
इस वर्ष भी बाजार क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों की जांच पड़ताल एवं सत्यापन – नगर निगम – पुलिस प्रशासन के द्वारा करने का अभियान चलाया जाएगा
वही प्रशासनिक अधिकारियो का कहना था कि बाजार क्षेत्र में जो व्यापारी अपनी दुकानों के आगे बाहरी राज्यों से आने वाले कारोबारियों के फड ठेले लगवाते पाए जाते है ऐसे व्यापारी दुकानदारों पर वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी
# प्रशासनिक अधिकारियो का कहना था कि बाजार क्षेत्र में त्योहारों के मौके पर किसी भी व्यापारी दुकानदार को सड़कों पर व्यापार करने का अधिकार नहीं दिया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595