लोक अदालत में आये 103 वाद 82 वाद निस्तारित कर वसूली समझौता धनराशि

लोक अदालत में आये 103 वाद 82 वाद निस्तारित कर वसूली समझौता धनराशि
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आर०के० खुल्बे उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल। ने बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा जी, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय सह कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के आदेशानुपालन में आज समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा दिनांक 11 फरवरी, 2023 को उत्तराखण्ड राज्य के समस्त 13 जनपदों के जनपद न्यायालयों, पारिवारिक न्यायालयों एवं वाह्य न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, राज्य/जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग एवं ऋण वसूली अधिकरण, देहरादून में कुल 105 खण्डपीठ गठित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का
आयोजन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नौटंकीबाज़ आप के झांसे में नहीं आएगी उतराखण्ड की जनता : चौहान

उपरोक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वाद अल्मोड़ा नियत वादे 103, निस्तारित वादे 82, समझौता धनराशि 98,97,708, बागेश्वर 115,75,24,43,000, चमोली 57,56,78,54,547, चंपावत 63,55,32,02,000, देहरादून 1831,1740,11,67,41,109, हरिद्वार 2082,1921,7,75,39,313, नैनीताल 1105,863,4,83,15,970, पौड़ी गढ़वाल 305,304,91,96,306, पिथौरागढ़ 279,271,1,10,20,972, रुद्रप्रयाग 73,71,23,71,000, टिहरी गढ़वाल 302,258,1,14,50,519, उधम सिंह नगर 2031,1597,14,38 ,85,403, उत्तरकाशी 250,240,97,36,250

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई विधानसभा चुनाव आगे बढाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने रखा अपना पक्ष अगली सुनवाई15 फरवरी को

फ्री लिटिगेशन वाद जो अभी न्यायालय में नहीं गए हैं 28832,, निस्तारित वाद 20440, समझौता धनराशि,74,38,93,417,
उपभोक्ता न्यायालय, निस्तारित वाद 98,65,5061 672, ऋण वसूली अधिकरण देहरादून,80,70, 6600,00,00,