संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |




हल्द्वानी \ नैनीताल : जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग में आज का मुकाबला जी एन जी ए और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया,हिमालयन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,हिमालयन एकेडमी की टीम जी एन जी एकेडमी के गेदबाजो के आगे घुटने टेक दिये और पूरी टीम 27 ओवर में 65 रन बनाकर आऊट हो गई,टीम के लिये पीयूष जोशी ने 29 गेंद मे 2 छक्के की मदद से 17 रन और कुनाल बिष्ट ने 2 चौके की मदद से 15 रन की पारी खेली,जी एन जी क्रिकेट एकेडमी के लिये दुर्गेश भट्ट ने घातक गेदबाजी करते हुऐ 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके इसके अलावा दीक्षांत बोहरा और भारतेंदु ने 2–2 विकेट लेकर हिमालयन की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया,
जबाब में उतरी जी एन जी एन ए के सलामी बल्लेबाज मानस मेहरा ने 19 गेंद में 2 छक्के 4 चौके की मदद से 19 रन व मनीष रौतेला ने 8 गेंद में 3 छक्के 1 चौके की मदद से 25*नाबाद ,कमल कन्याल 1 छक्के की मदद * नाबाद 6 रनो की बदौलत 5 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को पार कर मैच 9 विकेट से जीतकर लीग में सबसे बड़ी जीत दर्ज की,आज मैच के अंपायर मो दानिश और निश्चय मेहरा थे जबकि स्कोरर दया पनेरू व पवन राना थे,
इससे पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल व सतनाम सिंह महानगर उपाध्यक्ष ने सँयुक्त रूप से किया,इस मौके पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा ,किशन अनेरिया,मनोज भट्ट,मनोज पंत ,गौरव कपिल,दिग्विजय कनवाल,निशांत मेहता,साजिद अली मौजूद रहे,
जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कल शनिवार को मैच सवेरे 6.30 बजे से तनमय क्रिकेट एकेडमी और रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य खेला जायेगा,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595