संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नैनीताल जनपद के कालाढूंगी थाने में तैनात एक कांस्टेबल के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/FIR.jpg)
शिकायतकर्ता ने कहा है कि नौकरी करने वाला कॉन्स्टेबल 1990 में राजकीय इंटर कालेज सितारगंज से हाईस्कूल की परीक्षा में बैठा था जहां वह अनुत्तीर्ण हो गया था। जिसके बाद वह फर्जी दस्तावेज तैयार करके या फिर किसी अन्य के शैक्षिक अभिलेख के सहारे उत्तराखंड बनने से पहले ही पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती होकर नौकरी कर विभाग को झांसा दिया है | बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल द्वारा भर्ती के दौरान गलत शैक्षिक अभिलेख के सहारे उत्तराखंड बनने से पहले ही पुलिस महकमे में भर्ती होकर विभाग को झांसा देकर नौकरी हासिल की है। इस मामले में पंतनगर थाने में कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर खटीमा ग्राम बंडिया, निवासी चंद्रप्रका ने देहरादून सतर्कता मुख्यालय को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि जनपद नैनीताल के कालाढूंगी में तैनात एक कॉन्स्टेबल ग्राम विरेंद्रनगर गोठा, थाना सितारगंज का निवासी है जो गलत अभिलेख लगाकर नौकरी कर रहा है। कांस्टेबल के सभी अभिलेखों की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस सतर्कता मुख्यालय के आदेश पर हुई जांच के बाद पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595