राहुल की रैली में उमड़े जनसैलाब ने 2022 में कांग्रेस की बहुमत की सरकार लाने का दिया संदेश: बल्यूटिया

राहुल की रैली में उमड़े जनसैलाब ने 2022 में कांग्रेस की बहुमत की सरकार लाने का दिया संदेश: बल्यूटिया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | डबल इंजन सरकार ने 5 साल में क्या किया इसका हिसाब जनता को दें मोदी: नैनवाल
हल्द्वानी। परेड ग्राउंड, देहरादून में विजय सम्मान रैली के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की जनसभा में उमड़े जनसैलाब से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है। पार्टी इस बात से गदगद है कि राहुल गांधी जी की रैली की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी इतनी परेशान हो गई है कि 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को स्थगित करना पड़ा है।


रैली से वापस लौटने के बाद शुक्रवार को स्वराज आश्रम में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के खिलाफ कितनी मुखर हो चुकी है कि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुवार को देहरादून परेड ग्राउंड में देखने को मिला। राहुल जी को सुनने के लिए जनता इतनी उमड़ पड़ी कि ग्राउंड के भीतर पैर रखने की जगह नहीं थी। वही लोग बाहर सड़कों में खड़े होकर राहुल जी का उद्बोधन सुन रहे थे। लाखों लोगों फेसबुक लाइव प्रसारण के माध्यम से भी जुड़े रहे। राहुल जी के भाषण में बेरोजगारी, महँगाई, पलायन, विकास , लोकतंत्र की रक्षा आदि विषयों ने जनता का मन मोह लिया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विजय दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी का नाम लेना तक उचित नहीं समझा। यह भाजपा सरकार की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है। देश के लिए जिस परिवार से दो-दो बलिदान हुए हों उसे देश की जनता कभी भुला नहीं सकती। उन्होंने कहा कि राहुल जी की रैली के बाद भाजपा इतनी घबरा गई है कि प्रधानमंत्री का 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित कार्यक्रम ही स्थगित करना पड़ा।जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि इस भाजपा सरकार ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण गुरुवार को देहरादून परेड ग्राउंड में देखने को मिला। अब यदि प्रधानमंत्री हल्द्वानी में रैली करते हैं तो उन्हें अपनी डबल इंजन सरकार के 5 सालों में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी सामने रखना चाहिए। और मोदी राज्य सरकार से पूछें कि उन्होंने पिछले 5 साल में क्या-क्या काम किए। महानगर अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि राहुल जी की रैली के बाद भाजपा बुरी तरह सहम गई है। क्योंकि अब राहुल जी देश में लोकतंत्र बचाओ अभियान में जुड़ चुके हैं। पूरी कांग्रेस इसमें उनके साथ काम कर रही है।
रैली की सफलता के लिए समस्त कांग्रेस जन का आभार व्यक्त किया
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खजान पांडे, नीरज तिवारी, हर्षवर्धन पांडे, पुष्कर बिष्ट आदि मौजूद रहे।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...