कथित आरोपी अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ पहचान पत्र संख्या APEKS /012/202 नवनीत शर्मा अंकित था
दोनों आरोपी (नवनीत शर्मा व विनीत कौशिक) अपनी धमक दिखाकर पहले भी शिकायतकर्ता से पैसे ले चुके हैं।
कथित आरोपी पीड़ित को डरा धमकाकर से पहले भी कई बार कर चुके हैं वसूली।
उगाही के लिए ठेकेदार को मीडिया की माइक आईडी दिखाना पत्रकारों को पड़ गया भारी।
अपराध कोई भी करें कानून सबके लिए बराबर है अपराध करने वालों को किसी भी दशा में नहीं बक्शा जायेगा – एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल
आज कल जगह-जगह में फर्जी पत्रकारिता के नाम पर कुछ नाकारात्मक तत्व अवैध वसूली और धमकी देने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
मुकदमें के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दोनों तथाकथित पत्रकारों को दबोचकर कब्जे से ₹10000/- रुपए भी बरामद किए।
दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी-नवनीत शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी मंगल विहार कॉलोनी धीरवाली ज्वालापुर
विनीत कौशिक पुत्र जालेदर कौशिक निवासी महादेवपुरम सिडकुल

- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर हरिद्वार से मील रही है जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी 2024 को थाना सिडकुल पर शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह द्वारा पत्रकारिता की आड़ में अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर 02 व्यक्तियों द्वारा अवैध रुप से पैसे की मांग करने के संबंध में दी गई शिकायत के सम्बन्ध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मातहत को स्पष्ट रुप से निर्देशित किय गया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ बिना कोई नरमी दिखाए सख्त कार्यवाही की जाए। निर्देशों के क्रम में ऐसी सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर व जेसीबी का मालिक शिकायतकर्ता सिडकुल कंपनियों में काम का ठेका लेता रहता है। इसी वजह से तथाकथित फर्जी पत्रकारों द्वारा उससे अनावश्यक रूप से पैसे की मांग कर परेशान किया जा रहा था। दोनो कथित आरोपी अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ पहचान पत्र संख्या APEKS /012/202 जिसमें नवनीत शर्मा अंकित था दिखाकर पैसे की मांग करने लगे। ये भी सामने आया कि दोनों आरोपी (नवनीत शर्मा व विनीत कौशिक) अपनी धमक दिखाकर पहले भी शिकायतकर्ता से पैसे ले चुके हैं। आरोपियों द्वारा 20000/- रुपये की मांग करने पर शिकायतकर्ता द्वारा उन्हे 10000/- रुपए दिए गए तो दोनों आरोपी बाकी राशि भी मांगने लगे।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595