अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-14-at-11.18.17.jpeg)
59 विधानसभा हल्द्वानी में आज सवेरे से ही बनभूलपुरा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया | वहीं कई मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें भी देखने को मिली इसी दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास पूर्व पार्षद पुत्र एवं कांग्रेस समर्थक के द्वारा अन्य प्रत्याशी के लिये गलत टिप्पणी एवं गाली-गलौच होने के बाद कांग्रेसियों एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जूतमपैजार हो गई | सपा प्रत्याशी शुऐब अहमद के भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के करीबी एक पूर्व पार्षद के बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-14-at-11.18.17-1.jpeg)
,मामला बिगड़ा पुलिस को लाठीचार्ज कर मामला शांत करना पड़ा ,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के जिसमें देखा गया समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शोएब अहमद भी साफ दिखाई दे रहे हैं ,बताया जाता है कि आज दोपहर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश आपने पांच समर्थकों के साथ लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बने मतदान स्थल में निरीक्षण करने पहुंचे , इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-14-at-11.18.17-3.jpeg)
शुऐब अहमद भी अपने भाई व समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे लेकिन शुऐब को 5 लोगों के साथ अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई , जिसको लेकर शुऐब ने खासी नाराजगी जताई ,इसी बीच सुमित अपने समर्थकों के साथ वहां से निकल गए ,तभी कुछ कांग्रेसियों ने सपाइयों को अपशब्द कहे उस वक्त शुऐब वही थे ,और इसके बाद माहौल गरमा गया वहां मौजूद पुलिस और अर्धसैनिक बल के द्वारा बहुत प्रयास किया गया ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-14-at-11.18.19-2.jpeg)
परंतु बात नहीं सुलझी अपशब्द से गुस्साए सपा समर्थकों ने कांग्रेसियों को घेर लिया और सड़क पर दौड़ा कर पीटा ,मामला बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया ,जिसके बाद एसपी सिटी हरबंस सिंह ,सीओ सिटी भूपेंद्र धोनी ,बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के साथ मौके पर पहुंच गए , घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा थी चेतावनी देने के बाद भी जब मतदान स्थल के आसपास जमा भीड़ नहीं हटी ,पुलिस ने सख्ती का रुख अपनाते हुए लाठीचार्ज कर दिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-14-at-11.18.18-1.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-14-at-11.18.18-2.jpeg)
,सुमित समर्थकों में से एक पूर्व पार्षद का बेटा और एक सुमित का करीबी बताया जा रहा है ,सपाइयों की भीड़ ने करीब 4 कांग्रेसी फंसे थे जिन्हें बुरी तरह पीटा जा रहा था कांग्रेसियों को गुस्साए सपाइयों ने बचाने का प्रयास एक दरोगा द्वारा किया गया , लेकिन वह सपाइयों का शिकार हो गया कांग्रेसी को पिटाई से बचाने के लिए भीड़ में हाथ दरोगा को भी लग गए थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-14-at-11.21.07.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-14-at-11.21.06-2.jpeg)
इस मामले अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595