प्रदेश में फूटा कोरोना बम दून एव नैनीताल जिलों में तीसरी लहर के नए रिकार्ड 2127 नए रोगी मिले, एक की मौत

प्रदेश में फूटा कोरोना बम दून एव नैनीताल जिलों में तीसरी लहर के नए रिकार्ड 2127 नए रोगी मिले, एक की मौत
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \ देहरादून। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 66603 हो गई हैं। आज दून मेडिकल कालेज में एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा। देहरादून, नैनीताल में तो नए केसों ने कोरोना की तीसरी लहर के तमाम रिकार्ड ही ध्वस्त कर दिए। इसके अलावा हरिद्वार और उधमसिंह नगर में भी कोरोना अपने चरम पर जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  मिष्ठान वितरण की खुशी में सरकार की कोविड19 गाईड लाईन को किया नज़रंदाज़

दो दिन की राहत देने के बाद कोरोना ने आज फिर से प्रदेश में अपना चरम हासिल कर लिया। अज प्रदेश में 2127 नए मामले मिले हैं। जो संभवत: दूसरी लहर के चरम के समय की स्थिति हैं। राज्य से 416 लोगों ने कोरोना को मात देकर अपने घर वापसी की है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी एव नगर निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा सफाई व्यवस्था का

आज देहरादून में 991 मामले समाने आए हैं। जबकि नैनीताल जिले में 451 नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में हरिद्वार में 259, उधमसिंह नगर में 189,पौडत्री में 48, अल्मोड़ा में 43,टिहरी में 35, पिथौरागढ़ 30, चंपावत में 26, चमोली में 25,रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 13—13 तथा बागेश्वर में 4 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर राज्य सरकार का स्टैंड बेहतर:गौतम

आज दून मेडिकल कालेज में एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा है। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना की तीन लहरों में अब तक 7430 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले देहरादून में 3526 लोगों की मौत हो चुकी है।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...