संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज रामपुर रोड स्थित अग्रसेन भवन में श्री अग्रवाल सभा हल्द्वानी के तत्वाधान में श्री अग्रवाल सभा हल्द्वानी का वार्षिक अधिवेशन एवं आगामी वर्ष के लिए चुनाव संम्पन्न कराने के लिए एक मीटिंग आहूत की गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-02-at-3.40.27-AM.jpeg)
अधिवेशन में समस्त अग्रवाल बंधुओ की सर्वसम्मत्ति से नीरज प्रभात गर्ग अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल महासचिव राज कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष को श्री अग्रवाल सभा मे दायित्व सौपे गये वही अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि अपने समाज को आगे बढाने एवम समाज के कार्यकर्मो का दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे
जिसमे अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि विगत पिछले वर्ष 2020 में वैश्चिक महामारी कोरोना काल के चलते अनेको कार्यक्रम संम्पन्न नही हो सके वही श्री अग्रवाल सभा के चुनाव भी नही हुये
सभा के दौरान कुछ पदाधिकारियों के द्वारा आय व्यय को लेकर शीर्ष पदाधिकारियों से सवाल भी किये गए जिसके जवाब में महासचिव के द्वारा व्यय का सम्पूर्ण विवरण सभा मे उपस्थित सभी अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवम समाज के लोगो को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही यह भी कहा गया यदि समाज के किसी भी व्यक्ति को जानकारी चाहिए वह महासचिव से प्राप्त कर सकता है
अधिवेशन कार्यक्रम में , कैलाश चंद्र अग्रवाल, सुशील कुमार बंसल,राकेश गर्ग , बद्री प्रसाद गुप्ता,वेद प्रकाश गुप्ता ,आवेश गर्ग ,पीयूष गोयल,भगवान सहाय, आदि लोग मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595