बेटी को कमज़ोर समझने की भूल करने वालो को रानीलक्ष्मी बाई रश्मि लमगडिया ने 1294 मतो से जीत दर्ज कर चटाई धू ???
आज की नारी ABVP और NSUI संगठनों पर पड़ी भारी
तीन वर्षो पश्चात त्रिकोडीय मुकाबले में NSUI तीसरी बार चारो खाने चित ?
60 सालो में पहलीबार एक बेटी बनी ने अध्यक्ष बन इतिहास रच डाला रणभूमि में दोनों रणबाकुरों को पराजित कर धो डाला
त्रिकोडिय मुकाबले में न्याय के देवता श्रीशनिदेव की तीसरी दृस्टि का प्रकोप ( सूरज ) पर भारी पड़ा मतगड़ना के दौरान मैदान छोड़ भाग खड़ा ?
छात्र संघ चुनावो में तीसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी ने 1294 मतो से जीत दर्ज कर अपने प्रतिद्वंदियों को दी भारी शिकस्त
एक बेटी की जीत ABVP और NSUI संगठनों के मुँह पर ?
NSUI की गुटबाज़ी की फूट ने निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगडिया जीत की राह की आसान NSUI गई टूट
त्रिकोडिय मुकाबले में NSUI संगठन की अंदरूनी राजनीति की भेंट चढ़ा प्रत्याशी संगठन दो खेमो में आया नज़र एक खेमा विजेता निर्दलीय (महिला ) प्रत्याशी के स्वागत के लिये घंटो MBPG गेट के बाहर लगाए टकटकी रहा खड़ा पंरतु स्वागत तक का नहीं मिला मौका हाई सिक्योरिटी में दूसरे गेट से सुरक्षित घर पहुंचाया
संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/DSC_0017.jpg)
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगडिया ने एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है।
छात्रसंघ अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगडिया ने 1294 मतो से जीत दर्ज करते हुये अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को करारी शिकस्त दी। वहीं एनएसयूआई के सूरज भट्ट तीसरे स्थान पर रहे।
सचिव पद में निहित नेगी ने जीवन चंद्र जोशी को 1251 मतों से पराजित किया। निहित को 2702 व जीवन को 1451 मत मिले। उपाध्यक्ष पद गौरव सम्मल विजय रहे। कोषाध्यक्ष पद पर करन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव पद पर सौरभ कुमार की जीत दर्ज की है। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/DSC_0050.jpg)
गौरव मठपाल ने चिराग सिंह सम्मल को पराजित कर जीत दर्ज की है। सांस्कृतिक सचिव में लक्ष्मण सिंह संभल ने विजयी रहे। विज्ञान संकाय में सौरभ जोशी विजय रहे। कला संकाय में अभीषेक शर्मा और वार्णिज्य संकाय में जतिन जोशी ने जीत दर्ज की। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर गीता कुंवर निर्विरोध निर्वाचित हुई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595