HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | आज इंस्पिरेशन व यूनिवर्सल स्कूल में तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के अन्तिम दिन आज सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-23-at-08.30.23_026c1604.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-23-at-08.30.52_bf3eb479.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-23-at-08.30.51_0808ee53.jpg)
इससे पूर्व मुख्य अतिथि पब्लिक स्कूल एसोसिएसन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बालक-बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर एक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, उसे निखारना स्कूल का कर्त्तव्य है, खेल हमारा शारीरिक व मानसिक विकास करता है, अतः हम सभी की भागीदारी खेलों में होनी चाहिए व भविष्य के लिए उन्होनें सभी को शुभकामनाएँ दी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-23-at-08.30.54_4a949293.jpg)
बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच इंस्पिरेशन व यूनिवर्सल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें यूनिवर्सल ने इंस्पिरेशन को हराया। दूसरा सेमीफाइनल मैच डी0पी0एस0 व एस0के0एम0 के बीच खेला जिसमें एस0 के0 एम0 ने डी0पी0एस0 को हराया।
बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच इंस्पिरेशन व गुरूकुल के बीच खेला गया। जिसमें गुरूकुल ने इंस्पिरेशन को हराया। दूसरा सैमीफाइनल मैच सेन्ट थ्रेरेसा व गुरू तेग बहादुर स्कूल के बीच खेला गया जिसमें गुरू तेग ने सेन्ट थ्रेेरेसा को हराया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
फाइनल मैच बालिका वर्ग में यूनिर्वसल व एस0के0एम0 के बीच खेला गया। जिसमें यूनिवर्सल ने एस0के0एम0 को 26-15 से हराया। बालक वर्ग में गुरू तेग बहादुर व गुरूकुल के बीच खेला गया। जिसमें गुरू तेग बहादुर ने गुरूकुल को 65-49 से हराया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-23-at-08.30.35_3cfacc1d.jpg)
बालक वर्ग में विजयी ट्रॅाफी गुरू तेग बहादुर व बालिका वर्ग में विजयी ट्राफी यूनिवर्सल को मिली। रनरअप ट्राफी बालक वर्ग में गुरूकुल स्कूल व बालिका वर्ग में एस0के0एम0 को मिली। साथ ही मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर बालिका वर्ग में निशा आर्या (एस0के0एम0 स्कूल) व बालक वर्ग भूपेश सिंह कन्याल (गुरुकुल स्कूल) में को मिला। बेस्ट शूटर का खिताब बालिका वर्ग में कृतिका तड़ागी (डी0पी0एस0 स्कूल) व बालक वर्ग में दिव्यांशु काण्डपाल (सेन्ट थ्रेरेसा) को मिला। मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर का खिताब बालिका वर्ग में भानु पंत (यूनिवर्सल स्कूल) व बालक वर्ग में अनिल बिष्ट (गुरु तेग बहादुर स्कूल) को मिला।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-23-at-08.30.27_c7bcd952.jpg)
इस मौके पर स्कूलों के खेल प्रशिक्षक मीना बिष्ट (गुरू तेग बहादुर स्कूल), तुषार (यूनिवर्सल स्कूल) ,सागर बिनवाल (एस0के0एम0), नीरज अधिकारी (गुरूकुल स्कूल) को भी सम्मानित किया।
अंत में चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया व प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजयी टीम को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलक्ष्य में इम्पीरियम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राधा ऐठानी, एड0 सतीश बल्यूटिया, श्री प्रवीन रौतेला, प्रधानाचार्य (सिंथिया स्कूल), श्री मणिपुष्पक जोशी (ऑरम स्कूल), श्री संजय बल्यूटिया, श्रीमती गायत्री बल्यूटिया, श्री विक्रम सिंह (क्वींस) श्री विनोद जोशी, श्रीमती भावना कैड़ा (एस0के0एम0), श्री विजय जोशी, प्रधानाचार्य (गुरू तेग बहादुर), श्री अनिल जोशी, श्री अरविन्द सिंह, प्रबन्धक (जिम कार्बेट स्कूल) ललिता बल्यूटिया,एवं समस्त पी0एस0ए0 पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595