![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/man-walking-train-station-headphones-earphones.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी \ रुद्रपुर – मोबाईल फोन में ईयरफोन पर लगाकर गाने सुनने के शौक ने एक युवक को अपनी ज़िन्दगी पड़ी गवानी जानकारी के मुताबिक काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी ट्रेन की रुद्रपुर में चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हुई है मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रुद्रपुर पुलिस के मुताबिक दिनेशपुर वार्ड 9 निवासी 28 वर्षीय वरुण डिवाइन पार्क रुद्रपुर में ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि रविवार रोज की भांति ही डिवाइन पार्क आया। इसके बाद शाम चार बजे के आसपास वह वापस घर को जा रहा था इस दौरान छतरपुर और शांति विहार कालोनी के बीच रेलवे ट्रैक के पास से वह कान में एयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक के सहारे जा रहा था इस दौरान वह शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह देख आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुत्र के मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595