![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/DSC_0565-6.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-11-at-08.27.24-1.jpeg)
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस द्वारा पुलिस कार्यवाही के दौरान 01 महिला तस्कर को पीरुमदारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। रामनगर पुलिस को स्थानीय मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला पीरुमदारा के उदयपुरी ग्राम में लोगों के बीच कच्ची शराब की तस्करी कर रही है और उसने शराब की खेप अपने घर में छिपा रखी है। सूचना के आधार पर श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा श्री राजेश जोशी, चौकी प्रभारी पीरूमदारा रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई और दिनांक 13-01-2023 को उदयपुरी मजरा, पीरूमदारा, थाना रामनगर क्षेत्र में योजना बनाकर अभियुक्ता सरबजीत कौर पत्नी स्व0 जोगेंद्र सिंह, उम्र 35 वर्ष निवासी उदयपुरी मजरा, पिरूमदारा, रामनगर, नैनीताल को अवैध कच्ची शराब के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता द्वारा अपने घर के अंदर रसोई मे फर्श के नीचे बने गड्ढे के अंदर 115 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम छिपा रखी थी। जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम:-1- उ0नि0राजेश जोशी, चौकी प्रभारी पीरूमदारा, कोतवाली रामनगर- 2- का0परमिंदर सिंह – 3- का0विनोद कुमार – 4-HG निर्मला चौधरी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595