21 वर्षो के राज में कांग्रेस भाजपा ने दिए कोरे आश्वाशन नहीं बना पाई एक पुल
वर्षो बाद भी कोई भी सरकारें पुल बनाने में नाकाम
कांग्रेस भाजपा की कोरी घोषणाये शेरनाले पर एक पुल तक नही ?
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL -HALDWANI | शहर का दुर्भाग्य राज्य को अस्तित्व में आये 21 ( 2 दशक ) बीत जाने के पश्चात भी क्षेत्र गौलापार चोरगलिया के बीच शेर नाले पर एक पुल ना बनाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है | यदि बात की जाये राज्य में दो राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टियों ने राज किया
- विकास कार्यो के बड़े बड़े दावे किये गये जाते है
- चुनावो में लोक लुभावने विकास की मंचो से बड़ी बड़ी बाते – घोषणाएं – वादे कर माननीय अपनी ही पीठ थपथपाते नज़र आते है – परन्तु ज़मीनी हक़ीक़त ये है कि पिछले कई दशकों से शेर नाले पर एक पुल तक न बनाना सरकारों की नाकामियों को उजागर करता है – क्षेत्र गौलापार चोरगलिया के बीच शेर नाले पर पुल ना होने से थोड़ी सी बारिश होने पर प्रत्येक वर्ष होते है परन्तु निवर्तमान \ वर्तमान सरकारों के कानो जूं तक नहीं रेंगती है –
सबसे अहम सवाल इसी मार्ग से प्रदेश के माननीय राजनेता – प्रशाशनिक अधिकारी – समस्त विभागों के अधिकारी इसी मार्ग से गुज़रते है यहा की बदहाल परिस्थितियों से रूबरू होने के बाद भी अनदेखा किया जाना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है –
जनता ने पक्ष \ विपक्ष सरकारो से मांग की है कि माननीय इस अति गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुये जल्द से जल्द गौलापार चोरगलिया के बीच शेर नाले पर एक पुल का निर्माण कराये जिससे कि
प्रत्येक वर्ष तेज़ पानी के बहाब में बहकर होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सके
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595