संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/ATUL-AN-5.jpg)
वर्ष 2020 में वैश्चिक महामारी कोरोना काल के पश्चात स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए कर रहे हैं जद्दोजहद | वहीं दूसरी कुछ अभिभावकों के द्वारा हल्द्वानी में संचालित प्राइवेट स्कूलों की कारनामे हुए उजागर
प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत से आई भाजपा सरकार के मंत्रियों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी बड़ी घोषणा की गई , जैसे एनसीईआरटी की किताबें कोई भी विद्यालय अभिभावकों को किताबें यूनिफॉर्म यानी की ड्रेस ,जूते व अन्य शिक्षा सामग्री किसी भी दुकान से खरीदने के लिए नहीं करेगा बाध्य नहीं करेगा ,लेकिन वही प्राइवेट स्कूलों के द्वारा सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर ट्यूशन के नाम पर हजारों रुपया महीना फ़ीस अभिभावकों से वसूली जा रही है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/PVtIzBsbrkASZEi-800x450-noPad.jpg)
एवं बच्चों के पठन-पाठन के लिए प्राइवेट स्कूलों के द्वारा चयनित की गई दुकानों से ही सामान खरीदने के लिए किया जा रहा है बाध्य वही कुछ अभिभावकों में इस बात को लेकर भी खासा रोष व्याप्त है शिक्षा के नाम पर चल रहा मोटा कमीशन का खेल जिसके चलते अभिभावकों की जेब पर भारी बोझ पढ़ना शुरू हो गया है , एक और महंगी महंगी किताबें महंगी ड्रेसे वहीं दूसरी ओर ट्यूशन फीस बच्चो को लाने ले जाने के नाम पर ट्रांस्पोर्टटेशन शिक्षा के नाम पर हजारों रुपए महीना फीस वसूल रहे हैं प्राइवेट शिक्षण संस्थान ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/20200328-aj-alwar-333_5948680_835x547-m.jpg)
लेकिन सुविधाओं के नाम पर धरातल पर शून्य दिखाई दे रहे हैं कुछ विद्यालय ऐसी जगहों पर संचालित किए जा रहे हैं जो की पतली सकरी गलियों से गुजर कर विद्यालय पहुंचने तक का रास्ता दिखाई दिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220405_124729.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220405_124740.jpg)
सवाल यही पैदा होता है यदि भविष्य में कोई भी हादसा होता है बचाव राहत सामग्री एवं वाहन के निकलने के लिए पर्याप्त मार्ग नहीं है क्या शासन-प्रशासन -शिक्षा विभाग इसको संज्ञान में लेते हुए अभिभावकों की समस्या का समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595