संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-7.58.55-AM.jpeg)
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त को पुलिस आशारोड़ी चेक पोस्ट के निकट चेकिंग कर रही थी, जहां एक आल्टो कार में तीन व्यक्ति सवार थे | तलाशी में मिला चोरी का फोन और स्मैक पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सौरभ कुमार, नीरज कुमार व विशाल कुमार बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से जिम से चोरी किया गया फोन, 70 ग्राम स्मैक और साढ़े तीन लाख रुपये बरामद हुए।पूछताछ में पता चला कि आरोपित नीरज कुमार राणा व विशाल कुमार राणा दोनों सगे भाई हैं और गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं।उनका तीसरा साथी सौरभ कुमार टीचर कालोनी देवबंद सहारनपुर है, जिसे वह लंबे समय से जानते हैं। नीरज चंद्रबनी चौक स्थित एक जिम में जिम ट्रेनर का काम करता है व सौरभ व विशाल स्वीगी व जोमेटो में डिलीवरी ब्वाय का काम करते हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-30-20-05-58-75_6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c2-1.jpg)
टर्नर रोड क्लेमेनटाउन की युवती नेहा सिंघल ने तहरीर दी थी कि वह 28 अगस्त को जिम गई हुई थी। जिस से उनका डेढ़ लाख रुपये का फोन चोरी हो गया।
सीसीटीवी में दिखा मोबाइल चोरी करता हुआ , क्लेमेटाउन के थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह जलाल ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तो वहां एक व्यक्ति मुस्लिम लिबास में मोबाइल चोरी करता हुआ देखा गया। आसपास करीब 40-50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो आरोपित टाइटन फैक्ट्री से आगे हेलमेट पहनकर जाता हुआ दिखाई दिया।
कैमरे में उसके मोटरसाइकिल का नंबर आया। बाइक का रजिस्ट्रेशन चेक किया गया तो बाइक सौरभ कुमार निवासी टीचर कालोनी देवबंद सहारनपुर यूपी के नाम रजिस्टर्ड पाया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित नीरज कुमार राणा व विशाल कुमार राणा दोनों सगे भाई हैं और गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं।
उनका तीसरा साथी सौरभ कुमार टीचर कालोनी देवबंद सहारनपुर है, जिसे वह लंबे समय से जानते हैं।
नीरज चंद्रबनी चौक स्थित एक जिम में जिम ट्रेनर का काम करता है व सौरभ व विशाल स्वीगी व जोमेटो में डिलीवरी ब्वाय का काम करते हैं।
जेल में हुई थी तस्करों से मुलाकात
आरोपितों ने बताया कि वह चार वर्षों से देहरादून में रह रहे हैं व पहले चोरी की एक घटना में नेहरू कालोनी से जेल जा चुके हैं। जेल में उनकी मुलाकात नशा तस्करों से हुई थी। उनके संपर्क में आकर उन्होंने रातों रात अमीर बनने के लिए नशा तस्करी करने की योजना बनाई। स्विगी व जोमेटो वाले रात भर खाने पीने की डिलीवरी करते हैं ऐसे में सौरभ व विशाल डिलीवरी ब्वाय का काम करने लगे। आरोपित नीरज देवबंद से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर देहरादून लाता था व नीरज व सौरभ डिलीवरी ब्वाय बनकर स्मैक सप्लाई करते थे।
स्मैक बेचकर कमाए रुपयों की खरीदे प्लाट व वाहन
एसएसपी ने बताया कि स्मैक बेचकर तीनों ने लाखों रुपये की संपत्ति बना ली। इनमें से उन्होंने चार बाइकें, एक कार और 25 लाख रुपये का एक प्लाट पित्थूवाला में खरीदा है। आरोपित नीरज ने बताया कि महंगा फोन देखकर उसके दिल में लालच आ गया और उसने मुस्लिम पहनावे व मुंह पर मास्क लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
गैंगस्टर लगाकर संपत्ति होगी जब्त
एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों पर जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए नशा बेचकर अर्जित की गई संपत्ति जब्त की जाएगी। उन्होंने गिरोह का राजफाश करने वाली टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषण की है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595