Ad

ARTO रश्मि भट्ट की उपस्थित मे निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन>> देखे VIDEO

ARTO रश्मि भट्ट की उपस्थित मे निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन>> देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

“33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह” (स्वच्छता पखवाड़ा) के तीसरे दिन आज काठगोदाम पुलिस एवं संभागीय परिवहन विभाग हल्द्वानी द्वारा संयुक्त रूप से
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत काठगोदाम टैक्सी यूनियन के माध्यम से रेलवे परिसर काठगोदाम मे निशुल्क नेत्र चेकअप एवं स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन मानिनीय A R T O रश्मि भट्ट की उपस्थित मे संपन्न हुआ

ARTO रश्मि भट्ट द्वारा स्थानीय चौपहिया टैक्सी संचालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि वर्तमान में दो पहिया वाहन का प्रयोग करते समय वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी को हेलमेट धारण करना अनिवार्य है। इसके साथ ही चौपहिया वाहन चालक एवं उसमें सभी सवार यात्रियों को भी सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। क्योंकि यातायात नियमों का पालन ना किए जाने पर सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है जिसका खामियाजा स्वयं वाहन चालक एवं मार्ग में चलने वाले अन्य यात्रियों को भी भुगतना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा क्षेत्र की जनता को मालिकाना हक के लिए किया जागरूक


जन-जागरूकता अभियान के दौरान आरटीओ हल्द्वानी द्वारा स्थानीय लोगों एवं टैक्सी संचालकों को साइन बोर्ड के माध्यम से यातायात प्रतीक चिन्हो की बेसिक जानकारी से अवगत कराते हुए बताया गया कि मार्ग में चलते समय हमें यातायात प्रतीक चिन्हो का बेसिक ज्ञान अवश्य होना चाहिए क्योंकि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात प्रतीक चिन्हों की जानकारी ना होने एवं यातायात नियमों का पालन न करने के दौरान ही घटित होती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आन्नद भरणे ने प्रतिभाग कर खिलाडियों को पुरस्कृत किया।

यातायात जन जागरूकता अभियान के दौरान काठगोदाम थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक,T T O निखिल शर्मा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष किशन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, सचिव संतोष कोहली, प्रविन्दर सेठी, मोहज्जम हुसैन, अजमत अली, प्रकाश पाण्डेय, पप्पी भाई आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल '' हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के...