संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे द्वारा कैंप कार्यालय हल्द्वानी में कुमाऊं परिक्षेत्र के फरियादियों का जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा पारिवारिक विवाद, निजी भूमि विवाद, आपसी विवाद, मारपीट, पेयजल, भूमि अतिक्रमण संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं गयी। , जिस पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को शिकायत निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।




✅ जनता दरबार में मुख्य शमीम बानो पत्नी स्व0 अब्दुल कादिर निवासी लाईन नम्बर -18 बुधबाजार हल्दवानी नैनीताल ने अवगत कराया कि 08 पूर्व इमजियाज द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर 02 लाख रुपये दिये थे किन्तु इमजियाज द्वारा अभी तक न तो जमीन दिलाई और न ही पीडिता के पैसे वापस किये इस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए विपक्षी इमजियाज को मौके पर बुलाया गया जिसके चलते विपक्षी द्वारा पीडिता को 02 लाख रुपये देने की सहमति की गयी ।

✅ 01 जनवरी 2023 से 31-05-2023 तक सीधे रूप से प्राप्त होने वाली शिकायतों का विवरण
❇️ जनपद नैनीताल -कुल शिकायत-54 निस्तारित-35
❇️ जनपद उधम सिंह नगर- कुल शिकायत 09 निस्तारित-4
❇️जनपद अल्मोडा- कुल शिकायत -01 निस्तारित –1
✅ डाक द्वारा प्राप्त शिकायतों का विवरण
❇️ जनपद ऊधमसिंहनगर- कुल प्राप्त-296 निस्तारित- 138
❇️ जनपद नैनीताल कुल शिकायत प्राप्त 185 निस्तारित 109
❇️ जनपद पिथौरागढ- कुल प्राप्त-05 निस्तारित-4
❇️जनपद अल्मोडा -7 निस्तारित-5
❇️जनपद चम्पावत- 01 निस्तारित
✅ व्हाट्सएप न0 8077713006 पर प्राप्त शिकायतो का विवरण
❇️ नैनीताल- 31 निस्तारित 21
❇️ ऊधमसिंहनगर-28 निस्तारित-22
❇️अल्मोडा 2 निस्तारित -2
जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं हुआ है उनको जांच हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर निर्देशित किया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों की गहता से जांच कर गुण दोष के आधार पर निस्तारित किये जाये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595