Ad

जनता दरबार में बहुतायता संख्या में भूमि सम्बन्धित आई शिकायते आयुक्त रावत ने मौके पर ही किया समाधान >> देखे VIDEO

जनता दरबार में बहुतायता संख्या में भूमि सम्बन्धित आई शिकायते आयुक्त रावत ने मौके पर ही किया समाधान >> देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

भवन निर्माण के साथ भूमि में पानी डिस्चार्ज की व्यवस्था सुनिश्चित करे – दीपक रावत

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | मण्डलायुक्त दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः भूमि अतिक्रमण के साथ ही पेयजल, सडक, भूकटाव आदि की समस्या से सम्बन्धित दर्जनों शिकायतें दर्ज हुई। जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें घरेलु हिंसा, भूति अतिक्रमण से सम्बन्धित आई जिसका आयुक्त रावत ने शिकायत कर्ता एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान किया। इसके साथ ही भूमि क्रय करने से पहले सभी दस्तावेजों की जानकारी तहसील व राजस्व निरीक्षक से प्राप्त करें जिससे भविष्य में होने वाली धोखाधडी से बचा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने रेंज एसटीएफ में तैनात कांस्टेबल को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

जनता दरबार मे कतिपय फार्मासिस्ट द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि पूर्व में रेड क्रोस सोसाइटी द्वारा उनसे सुशीला तिवारी अस्पताल के जन औषधि केंद्र में दवाइयों की आपूर्ति कराई गई थी जिसका आतिथि तक उन्हें भुगतान नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने बताया कि दवाइयों की आपूर्ति बिना वर्क आर्डर के व अपंजीकृत वेंडर से कराई गई थी जबकि विभाग हेतु बीपीपीआई अस्पताल में दवाइयों की आपूर्ति हेतु अधिकृत है। समस्त दवाइयों की आपूर्ति दूरभाष पर मांग के आधार पर की गई जो कि नियम विरूद्ध है। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें 👉  हमारे पास चॉपर नही CM को काले झंडे दिखा विरोध करने उड़कर रानीबाग पहुँचते-साहू

जनपद चम्पावत के ग्राम पिनाना के ग्रामीणों द्वारा आयुक्त को अवगत कराया कि ग्राम पिनाना तलाडी वर्तमान तक सडक व बिजली से वंचित है, भागोलिक परिस्थितियों के बीच यहां अभी तक सडक व बिजली का ना होना आबादी को पलायन के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने गांव में सडक के साथ ही विद्युत पिनाना तलाडी गांव में पहुचाने की मांग की। जिस पर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर लोनिवि को क्षेत्र का सर्वे कर पत्र भेजने के निर्देश दिये। जनता दरबार में यमुना स्वयं सहायता समूह अल्चौना चाफी के लक्ष्मी देवी व मंजू देवी द्वारा आयुक्त को बताया कि यमुना स्वयं सहायता समूह को प्लैटस मैदान नैनीताल स्थित इन्दिरा अम्मा भोजनालय अथवा हिलांस किचन वर्ष 2022 से 2024 तक संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया था। लेकिन अभी तक उनके समूह को कैन्टीन संचालन हेतु कोई स्थान नही मिला है। जिस पर आयुक्त ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के सबसे बड़े भर्ती घोटाले यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड मूसा-योगेश्वर राव गिरफ्तार

जनता दरबार में बहुतायता संख्या में भूमि सम्बन्धित शिकायत आई जिसका आयुक्त रावत ने मौके पर समाधान किया, शेष समस्याओं के लिए अगले जनता दरबार में शिकायत कर्ता एवं सम्बन्धित अधिकारियों अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

माता रानी के जागरण में भक्तवत्सल जन ने विशाल संख्या में सहभाग कर मधुर भजनों का आनंद लिया

माता रानी के जागरण में भक्तवत्सल जन ने विशाल संख्या में सहभाग कर मधुर भजनों का आनंद लिया

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी 28 फरवरी स्थानीय श्री रामलीला कमेटी पीली कोठी श्याम गार्डन हल्द्वानी के तत्वाधान में विगत वर्षों...