घोड़ा संचालक और टैक्सी ड्राइवरों द्वारा घर में घुसकर पीटने के बाद सूखाताल टैक्सी यूनियन एवम संगठन के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देर
रात तक डटे रहे कोतवाली में
पुलिस से बातचीत के दौरान टैक्सी चालकों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई सुझाव दिए और शिकायतें की।
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | उत्तराखण्ड के नैनीताल में एक समुदाय के टैक्सी ड्राइवर को दूसरे समुदाय के 20 से अधिक घोड़ा संचालक और टैक्सी ड्राइवरों द्वारा घर में घुसकर पीटने के बाद सूखाताल टैक्सी यूनियन और हिंदूवादी संगठन के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देररात तक कोतवाली में डटे रहे। पुलिस ने कार्यवाही के लिए रविवार बारह बजे तक का समय मंगा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
शनिवार शाम नारायण नगर शटल सेवा में टैक्सी चालक मजहर और शटल सेवा कर्मी के बीच एक विवाद हुआ, जो लड़ाई में तब्दील हो गया। इसके बाद, शटल सेवा चलाने वाले और पहाड़ी टैक्सी चालक के परिवार का आरोप है कि घोड़ा और टैक्सी चलाने वाले लगभग दो दर्जन रामपुर के टांडा दढ़ियल के लोग उनके घर घुसे और उनके लड़के के साथ मारपीट की और धमकाया।
देर शाम सूखाताल टैक्सी यूनियन के सभी टैक्सी चालक कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना के बाद हिंदुवादी संगठन के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस को दो अलग अलग मारपीट की तहरीर दी गई। पीड़ित टैक्सी चालक का मैडिकल कराया गया। रात पौने एक बजे सी.ओ.सिटी विभा दीक्षित और कोतवाल के आश्वासन के बाद सभी अपने घरों को गए। पुलिस से बातचीत के दौरान टैक्सी चालकों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई सुझाव दिए और शिकायतें की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595