भारत का विश्व मे डंका भुखमरी में पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश अफगानिस्तान से भी बदत्तर हालात

भारत का विश्व मे डंका भुखमरी में पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश अफगानिस्तान से भी बदत्तर हालात
ख़बर शेयर करें -

जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।

आजादी के इतने साल बाद भी भुखमरी ने भारत को जकड़ा हुआ है
भारत को उन 31 देशों की लिस्ट में रखा गया था जहां भूखमरी की समस्या गंभीर
आयरलैंड और जर्मनी के गैर-सरकारी संगठनों द्वारा जारी ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2022 में 121 देशों में भारत को 107वें स्थान
पाकिस्तान 99वें, नेपाल 81वें, बांग्लादेश 84वें और अफगानिस्तान 109वें नंबर पर है. पिछले साल भारत 116 देशों की सूची में 101वें स्थान पर

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्व में एक ओर मोदी सरकार द्वारा भारत को विश्वगुरु की ओर अग्रसर करने के बड़े बड़े दावे किये जा रहे है , शोशल मिडिया – ट्वीटर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है | वही दूसरी ओर आजादी के इतने साल बाद भी भुखमरी ने भारत को जकड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें 👉  मानदेय भत्ते की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों ने की सांकेतिक हड़ताल

भारत को उन 31 देशों की लिस्ट में रखा गया था जहां भूखमरी की समस्या गंभीर मानी गई थी. हंगर इंडेक्स में भारत से आगे पाकिस्तान और नेपाल जैसे देश हैं. आयरलैंड और जर्मनी के गैर-सरकारी संगठनों द्वारा जारी ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2022 में 121 देशों में भारत को 107वें स्थान पर रखा है. वहीं

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार दिनेश आर्या को विजया सिंह चौहान के द्वारा किया सम्मानित

पाकिस्तान 99वें, नेपाल 81वें, बांग्लादेश 84वें और अफगानिस्तान 109वें नंबर पर है. पिछले साल भारत 116 देशों की सूची में 101वें स्थान पर रहा था