संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-47.jpg)
हल्द्वानी | हमारे द्वारा ख़ास बातचीत में पीएमएस डॉ सविता हयांकी के द्वारा बताया गया कि |
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के चलते सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता के लिए काफीबेहतर प्रदान की गई थी , वहीं तीसरी लहर के चलते इसी क्रम में हमारी पहली प्राथमिकता मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं देने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे हैं ,वही डॉ सविता हयांकी के द्वारा बताया गया सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है जिसका कार्य तेज गति से जारी है , उनके द्वारा बताया गया है कि ,बेस हॉस्पिटल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड तैयार हो चुका है जल्दी ही जनता की सुविधा के लिए सुचारू कर दिया जाएगा, डॉ सविता हयांकी द्वारा बताया गया कि बेस अस्पताल में टेस्टिंग लगातार जारी है ,वहीं आम जनता मरीजों को सभी दवाइयां अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जा रही है , एवम अस्पताल में सभी डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है कि आम जनता को सभी दवाइयां अस्पताल से ही दी जाए बाजार से दवाइयां खरीदने के लिए ना लिखी जाए , पीएमएस डॉ सविता हयांकी के द्वारा बताया गया कि हमारी प्राथमिकता यही है कि अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ आम जनता को देने का भरसक प्रयास किया जाएगा ,
पीएमएस डॉ सविता हयांकी से सवाल किए जाने पर बच्चों के लिए संक्रमण से बचने के लिए क्या तैयारियां की जा रही है | उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व से ही बच्चों के लिए काफी बेहतर सुविधाएं बेस हॉस्पिटल में दी जा रही हैं यदि किसी बच्चों को बुखार खांसी या अन्य संभावित लक्षण पाए जाते हैं तो वरीयता से बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जाना है हमारी पहली प्राथमिकता प्रदान करते हुए इलाज किया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595