श्रावण मास के कांवड़ मेले के मद्देनजर 10 जुलाई तक व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के डीएम ने दिए निर्देश

श्रावण मास के कांवड़ मेले के मद्देनजर 10 जुलाई तक व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के डीएम ने दिए निर्देश
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सूत्रों के हवाले से जानकारी के मुताबिक श्रावण मास के कांवड़ मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सभी व्यवस्थाएं 10 जुलाई तक सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। इस सम्बंध में उन्होंने शनिवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 15 दिनों तक चलने वाला कांवड़ मेला 13 जुलाई से आरम्भ होगा।


बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल ने कांवड़ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट प्रस्तावों तथा उनके द्वारा सम्पन्न किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने कांवड़ मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन की पहल होगी कारगर बीमार का वही होगा उपचार लोगों को मिलेगा लाभ

जिला चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र ने बताया कि कांवड़ रूट में हरकी पैड़ी, चण्डीघाट, शंकराचार्य चौक, आशफनगर सहित विभिन्न चिह्नित स्थानों पर 17 मेडिकल पोस्ट बनाये जायेंगे। उन सभी मेडिकल पोस्ट पर सामान्य चिकित्सा व्यवस्था के अलावा सांप कांटने, कुत्ते के काटने आदि की भी उपचार की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने 24 घण्टे मोटर साइकिल एम्बुलेंस की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग से सम्बन्धित कार्यों के टेण्डर किये जा चुके हैं। कांवड़ रूट में प्रमुख स्थानों व चौराहों पर 150 फ्लड लाइट लगाई जा रही हैं। पावर बैकअप को लेकर की जनरेटर की व्यवस्था कीजाएगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घाटों की सफाई, कांवड़ रोड की रिपेयरिंग आदि के लिये टेण्डर हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा पहले ही दिन किया धमाल गुलदार खाल तस्कर एव फ्रॉड के मामले में कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार>VIDEO

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 150 अस्थाई शौचालयों तथा जगह-जगह यूरिनल की व्यवस्था की जा रही है तथा सफाई की दृष्टि से 1500 के करीब अतिरिक्त मानव संसाधनों का इस्तेमाल इसमें किया जायेगा। जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार कांवड़ रूट पर पानी की व्यवस्था के लिये 286 टैंकरों की व्यवस्था की गयी है। जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार हैण्डपम्पों की स्थापनाध्मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। आठ किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जा रही है तथा आवश्यकतानुसार पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मंगलौर, नगरपालिका शिवालिक नगर आदि ने भी कांवड़ मेले की दृष्टि से की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी जल्द होगा खुलासा – एसएसपी

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 10 जुलाई तक कांवड़ मेले से संबंधित सभी कार्य हर हालत में पूरे हो जाएं, इस संबंध में ढिलाई कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह,एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...