विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति जज फार्म ने सहायक नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन
जनता जनार्दन की आवाज * संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी। विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति जज फार्म के अध्यक्ष विशंभर कांडपाल की ओर से नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें कहा गया है कि जज फार्म के वार्ड-52 व 53 में पिछले एक महीने से करीब 20 स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। इसके कारण रात के समय जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आपराधिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी निगम प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि जज फार्म क्षेत्र में नये पोल भी लगाये गये हैं, इनमें भी स्ट्रीट लाइटें नहीं लग पाई हैं। उन्होंने सफाई कर्मियों के भी नियमित ड्यूटी पर न आने की शिकायत की है। बताया कि 15-20 दिन में एक बाद ही सफाई की जा रही है। उन्होंने जनहित में समस्याओं का निराकरण कर राहत दिलाने की मांग की है। उक्त के अतिरिक्त ज्ञापन में क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है अब तक कुत्ते तमाम बच्चों वह बुजुर्गों को काट चुके हैं ऐसे लोगों का बेस अस्पताल में उपचार वह टीकाकरण कराया गया है इसके अलावा जज फार्म की कॉलोनी में गोवंश पशुओं विशेष कर सांडों ने लोगों का जीना दूबर कर दिया है संकरी गलियों में उनकी मौजूदगी लोगों की आवाजाही को रोक रही है बाद में उन्होंने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज कांडपाल को भी ज्ञापन सोपा इस पर डॉक्टर काण्डपाल ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि जज फार्म में आवारा कुत्तों का टीकाकरण करें और आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाएं ज्ञापन सौपना वालों में समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल सचिव हेमचंद्र जोशी पूर्व उपाध्यक्ष पीसी पंत, हेम अवस्थी, संदीप बिनवाल, नीरज रावत, गौरव नेगी आदि शामिल थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595