लालडाठ चौराहे पर कांग्रेस चुनाव कार्यालय का हनुमान चालीसा पाठ के साथ उद्घाटन

लालडाठ चौराहे पर कांग्रेस चुनाव कार्यालय का हनुमान चालीसा पाठ के साथ उद्घाटन
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी

हल्द्वानी। लालडाठ चौराहे पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इसे खास बना दिया। हनुमान चालीसा के पाठ ने माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और जनसेवा के संकल्प को मजबूत करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मनोज खुल्बे ने अपने साथियों सहित भाजपा को छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास जताते हुए पार्टी के साथ जुड़ने का निर्णय लिया। कांग्रेस परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि जनता के सहयोग और समर्थन के लिए वह आभारी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास और जनसेवा को प्राथमिकता दी है। उन्होंने वादा किया कि अगर उन्हें मेयर चुना जाता है, तो वह शहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

भाजपा द्वारा कांग्रेस और सपा गठबंधन पर दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए ललित जोशी ने कहा कि वह उत्तराखंड आंदोलन समेत कई आंदोलनों से निकले हुए नेता हैं और उन्हें किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सपा के साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं, वे अपने नेताओं से पूछें कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को पद्म श्री किसकी सरकार ने दिया। उन्होंने कहा कि अगर दम है तो डिबेट करा ले, एक एक सवाल का जवाब दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  फेसबुक में फंसी तीन बच्‍चों की मां घर छोड़ हुई फरार

ललित जोशी ने कहा कि जमरानी डैम के लिए उन्होंने लंबा संघर्ष किया है, और जनता इस बात से वाकिफ है कि यह मुद्दा किसने और कैसे उठाया। उन्होंने भाजपा पर चुनाव के दौरान जाति और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता अब ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। उनका कहना था कि भाजपा केवल जनता का ध्यान भटकाने और समाज में जहर घोलने की कोशिश कर रही है।

जोशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष केवल वादे करता है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करता। उन्होंने कहा, आज अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। कांग्रेस ने अपने शासन काल में विकास कार्य किए हैं और जो कहती है, वह करके दिखाती है। कार्यक्रम ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जनता के बीच जोश और उत्साह भरने का काम किया।

इस मौके पर कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया, खजान पांडे, सतीश नैनवाल, भोला दत्त भट्ट, हेम पांडे, संजय सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी, कैलाश शाह और दीपक शाह सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...