![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-10-at-10.12.38-1-1024x485.jpeg)
शहर-ए-हालात ( अतुल अग्रवाल ) शहर में नहीं थम रहा नशे का प्रचलन शहर में कई स्थानों पर लगातार खुलेआम हो रहा है नशे का कारोबार वही जहां भी देखें नशा करते नजर आ रही आज की युवा पीढ़ी प्रदेश जिले एवं शहर में शासन प्रशासन के द्वारा निरंतर नशे के कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसता नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर एक बात साफ झलकती है शासन प्रशासन के कड़ी कार्यवाही होने के कारण नशे के कारोबारियों में मचा है हड़कंप प्रदेश जिले और शहर में आए दिन भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की धरपकड़ है जारी, लेकिन नशे के कारोबारी अपने कारोबार को अंजाम देने के लिए निकाल रहे हैं नए-नए रास्ते इसी कड़ी में केमू बस स्टेशन नाहीद टॉकीज आजकल नशे के बने हैं नए अड्डे वहीं व्यापारियों का कहना है कि दिन ढलते ही टेंपो चालकों का लग जाता है जमावड़ा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-22.05.16-2-963x1024.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-10-at-10.12.38-1024x485.jpeg)
जिसको लेकर समय-समय पर व्यापारियों के द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी जाती है सवाल यह पैदा होता है कि कब तक व्यापारी नशा करने वालों के खिलाफ करेंगे जंग वहीं व्यापारियों का कहना है कि हमारे द्वारा मना करने पर अक्सर नशे का कारोबार करने वाले एवं नशे का सेवन करने वाले हमको अक्सर धमकिया तक दे जाते है यहां पर पहाड़ से आने वाली भोली भाली जनता के साथ होती हैं लूटमार की घटनाएं जाते हैं इसी के डर से कोई भी व्यापारी अपनी जान जोखिम में डालने को आगे नहीं आता वहीं व्यापारियों का कहना है कि रात्रि 9:00 बजे के बाद यहां पर टेंपो वालों का लग जाता है ज़मामवाड़ा रात्रि में बाहर से आए यात्रियों के सात अक्सर लूटमार की घटनाएं प्रकाश में आती है साथ ही यह भी बताया गया कि जो यात्री महानगरों से आकर पहाड़ी क्षेत्रों में जाने के लिए बसों के इंतजार में यहां विश्राम करते हैं अक्सर उनको नशे के सेवन करने वाले के द्वारा लूट लिया जाता है आखिर कब मिलेगी इनसे निजात ?
- हालात-ए-शहर *
- सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *
- अतुल अग्रवाल *
- न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
- 9927753077 *
- 6399599595 *
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595